War 2 Box Office Collection Day 6: एक्शन और वीएफ़एक्स से भरपूर वॉर 2 मोटी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। रिव्यू भले कमजोर रहे हो, परंतु ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त दबदबा दिखाने में कामयाब रही है। लेकिन वॉर 2 ने 5वें दिन 73% का ड्रॉप आया है। जहा नॉन हॉलिडे पर भी रोशन-एनटीआर के प्रशंसकों की भीड़ कम देखने को मिली है। फ़िहलाल वॉर 2 आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर; को भी पछाड़ चुकी है। चलिए जानते है War 2 Collection Day 6 के बारें में।
Table of Contents
War 2 Box Office Collection डे 6 की रिपोर्ट के बारें में
अयान मुखर्जी की वॉर 2 जिसमे ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर को एक साथ देखकर फैंस सिनेमाघरों में जमकर इंजॉय कर रहे है। पहली बार पर्दे पर नजर आए रोशन और एनटीआर की जोड़ी दर्शकों पर छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। जबरदस्त एक्शन सीन और अयान मुखर्जी द्वारा दोनों अभिनेताओं की प्रस्तुति दर्शकों के लिए सीटियां और तालियां बजाने का काम कर रही है। हालांकि वॉर 2 नॉन हॉलिडे पर थोड़ी पिछड़ी है।
वॉर 2 का 5वें दिन का कलेक्शन
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित वॉर 2 भारत से 180 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है। कुछ दिनों में 200 करोड़ का टैग हासिल करेगी, कल ऋतिक रोशन की वॉर 2 का पहला नॉन हॉलिडे था जहा 8.75 करोड़ की कमाई रही है। जिसमे 73% की गिरावट आई है। हालांकि ये वर्किंग डे था। नहीं तो वीकेंड में प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। जिसकी बजह तेलुगु भाषा से शानदार कलेक्शन आना फ़िहलाल वॉर 2 ने भारत से 5 दिनों से 183.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
War 2 Box Office Collection Day 6
नॉर्थ के सिनेमाघरों में इस समय वॉर 2 और कुली के अलाबा कोई अन्य नई फिल्में नहीं है। जिससे ऋतिक रोशन की ये फिल्म नॉन हॉलिडे पर भी अच्छा बिजनेस कर रही है। वॉर 2 छठे दिन भी 8 से 8.5 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये आंकड़ा असाधारण नहीं है। बजट को देखते हुए वॉर 2 को कामकाज वाले दिनों में भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाना होगा। वॉर 2 ने छठे दिन 9 करोड़ की कमाई की।

वॉर 2 की डे वाइज़ कमाई इस प्रकार है
डे 1 | 52 करोड़ रुपये |
डे 2 | 57.35 करोड़ रुपये |
डे 3 | 33.25 करोड़ रुपये |
डे 4 | 32.15 करोड़ रुपये |
डे 5 | 8.75 करोड़ रुपये |
डे 6 | 9 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 193.50 करोड़ रुपये |
4 दिन में आमिर खान की फिल्म को किया पीछे
ऋतिक रोशन की फिल्म के रिकॉर्ड प्रदर्शन से आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ मूवी के लाइफटाइम कलेक्शन को 4 दिनों के वीकेंड में ही वॉर 2 पीछे छोड़ चुकी है। इसका कलेक्शन कुल 167.3 करोड़ का था। ऐसे में आगे वॉर 2 के निशाने पर हाउसफुल 5, सैयारा और छावा है। जो 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिन्दी फिल्में है।
War 2 Box Office Collection Worldwide
- ओवरसीज: 60 करोड़ रुपये
- वर्ल्डवाइड: 268.25 करोड़
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है।
ये भी पढ़े…
- War 2 Box Office Collection Day 5: वॉर 2 की धुआंधार कमाई जारी, जानें सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Baaghi 4 Guzaara Song: बागी 4 का फर्स्ट सॉन्ग गुजारा हुआ रिलीज, टाइगर-हरनाज की दिखी प्रेम कहानी
- Saiyaara Box Office Collection Day 31: सैयारा की धमाकेदार दौड़ थमी, जानिए अब तक का टोटल कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।