War 2 Box Office Collection Day 7: वर्किंग डेज में धीमी पड़ी वॉर 2 की रफ्तार, जानिए 7वें दिन का कलेक्शन

War 2 Box Office Collection Day 7: वॉर 2 का क्रेज दर्शकों के बीच में कम होता जा रहा है। फिल्म के फर्स्ट वीक के वर्किंग डेज चल रहे है। जहा वॉर 2 साधारण कमाई कर रही है। हालांकि वीकेंड की रिकॉर्ड तोड़ कमाई से ऋतिक रोशन की वॉर 2 6 दिनों में शानदार टोटल कलेक्शन बना चुकी है। जो 200 करोड़ के करीब है। जिसे जल्द टच करने वाली है। दरअसल वॉर 2 को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके आज सात वां दिन है। ऐसे में जहा छठे दिन फिर से इसने सामान्य कलेक्शन किया है तो वही War 2 Day 7 Collection कितना कर रही चलिए जानते है।

वर्किंग डेज में धीमी पड़ी वॉर 2 की रफ्तार

एक्शन थ्रिलर फिल्म जो यश राज फिल्म्स के तहत बनाई गई स्पाई यूनिवर्स की छटी फिल्म है। इससे पहले ये स्पाई यूनिवर्स सलमान खान, शाहरुख खान के साथ कुल 5 फिल्मों का निर्माण कर चुका है। जिन्हें ऑडीयंस से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। ऐसे में इस बार जब वॉर का सेकंड पार्ट आया तो, इसे भी दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। जबकि रिव्यू आलाचोकों द्वारा कमजोर रहे है। परंतु स्टार पावर की देखते हुए सिनेमा प्रेमी सिनेमाघरों का रुख कर रहे है। जिससे ये 200 करोड़ के पास आई गई है।

वॉर 2 ने कल छठे दिन कितना इतना कलेक्शन

आयन मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म वॉर 2 जिसका कल छठा दिन था। जहा ये सामान्य कमाई कर पाई है। कमाए कुल 8.35 करोड़ रुपये जो 400 करोड़ के बजट को देखते हुए वॉर 2 के लिए वर्किंग डेज में इस तरह के आंकड़े ज्यादा मजबूत नजर नहीं आ रहे है। किन्तु वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन से वॉर 2 ठीक ठाक आंकड़े तक पहुंच चुकी है। दरअसल शुरुआती चार दिनों की कमाई से सेकनिल्क के अनुसार भारत से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 का 6 दिनों से 192.80 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है।

War 2 Box Office Collection Day 7

ऋतिक रोशन की वॉर 2 वर्किंग डेज में ज्यादा मजबूत स्थिति नहीं दिखा रही। नॉन हॉलिडे में ये डबल डिजिट के आंकड़ो को पार नहीं कर पा रही। जो इस 400 करोड़ी फिल्म के लिए शुभ संकेत नही है। आज भी वॉर 2 अपने सात वें दिन 10 करोड़ से नीचे का कारोबार कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार लाइव कलेक्शन वॉर 2 के सुबह 8 बजे तक 0.08 करोड़ रुपये के हो चुके है।

War 2 Box Office Collection Day 7
War 2 Box Office Collection Day 7 की रिपोर्ट के बारें में

वॉर 2 डे वाइज़ कलेक्शन इस प्रकार है

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.35 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 432.65 करोड़ रुपये
डे 58.75 करोड़ रुपये
डे 68.35 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई192.75 करोड़ रुपये
डे 70.08 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक)

कुली पहुंचगई 200 करोड़ के पार

बता दे कि, वॉर 2 के साथ कुली का भी बॉक्स ऑफिस पर आगाज हुआ था। लेकिन रजनीकान्त की ये फिल्म ऋतिक रोशन की मूवी से बेहद आगे है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी आगे है। दरअसल रजनीकान्त की फिल्म 200 के आंकड़े को पार कर चुकी है। जबकि ऋतिक रोशन की वॉर 2 अभी 200 करोड़ से पीछे है। फ़िहलाल देखना होगा आगामी दिनों में वॉर 2 क्या कुली से आगे निकल पाएगी या नही, देखना होगा।

Disclaimer: ध्यान दे वॉर 2 मूवी के सात दिनों का नेट कलेक्शन इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment