War 2 Box Office Collection Day 8: वॉर 2 ने 200 करोड़ के आंकड़े को पार करके रचा इतिहास

War 2 Box Office Collection Day 8: ऋतिक रोशन की बिग बजट फिल्म वॉर 2 जिसका कलेक्शन वर्किंग डेज में धीमी गति से आ रहा है। लेकिन इस धीमी गति से ही वॉर 2 ने 2025 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल भारत से वॉर 2 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। जो इसके साथ रिलीज हुई कुली ने ये पड़ाव पहले ही पार कर लिया है। फ़िहलाल आज वॉर 2 के फर्स्ट हफ्ता का लास्ट वीक डेज है। जिसके बाद फिर से तगड़ी कमाई करेगी। आज गुरुवार है। चलिए जानते है War 2 Day 8 Collection कितना कर रही है।

War 2 Box Office Collection- 200 करोड़ के पार

एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 जिसमे इस बार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एंट्री हुई थी। टाइगर श्राफ सेकंड पार्ट का हिस्सा नहीं बने है। लेकिन एनटीआर के कारण ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन स्तर पर कमाई कर रही है। तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 ने शुरुआत से ही मजबूत कमाई की है। हालांकि हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर रही है। जिससे फिल्म वर्किंग डेज में अब तक साधारण आंकड़ों को ही टच कर कर पाई है। हालांकि वॉर 2 एक हफ्ता से 200 करोड़ के आंकड़े को टच कर चुकी है।

वॉर 2 के सात वें दिन की कमाई

ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से अधिक कमाना ये बेहतरीन शुरुआत थी। हालांकि ब्लॉकबस्टर शुरुआत नहीं थी। क्योकि सिंगल भाषा हिन्दी से से मात्र 29 करोड़ का कलेक्शन था। फ़िहलाल कल वॉर 2 का सात वां दिन था जहा 5.75 करोड़ रुपये कमाए है। जो छटे दिन की तुलना में 1 करोड़ कम है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 का 7 दिनों का भारतीय कलेक्शन 199.25 करोड़ रुपये का हो चुका है।

War 2 Box Office Collection Day 8

वर्किंग डेज में वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है। उम्मीदें थी। ये सोमवार से ये मूवी डबल डिजिट के आंकड़े को आसानी से पार करेगी, जो इसके हक में कमाई की थी। लेकिन वीक डेज में वॉर 2 का कलेक्शन 10 करोड़ से नीचा का रहा है। यही कारण है कि, साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म होने के बावजूद ऋतिक रोशन की इस फिल्म को 200 करोड़ कमाने में एक हफ्ता का समय लगा है।

आज हफ्ता का लास्ट दिन है। वॉर 2 8वें दिन 5 करोड़ की कमाई की।

War 2 Box Office Collection Day 8
War 2 Box Office Collection Day 8 की रिपोर्ट

वॉर 2 की अब तक की डे वाइज़ कमाई

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.85 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 432.65 करोड़ रुपये
डे 58.75 करोड़ रुपये
डे 69 करोड़ रुपये
डे 75.75 करोड़ रुपये
डे 85 करोड़ रुपये
टोटल कमाई204.25 करोड़ रुपये

वॉर 2 बनी 2025 की चौथी 200 करोड़ी फिल्म

बॉलीवुड की हर महीने कई फिल्में रिलीज हो रही है। किन्तु 2025 में हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर कुल चार ही ऐसी फिल्में है जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाई है। अब इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की वॉर 2 का नाम भी आ गया है। इससे पहले नेट में विक्की कौशल की छावा, अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और अहान पांडे की सैयारा 200 करोड़ रुपये के क्लब में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में देखना होगा वॉर 2 क्या सैयारा की तरह 300 करोड़ को टच कर पाएगी है। इस क्लब में 2025 में 2 फिल्में शामिल है।

War 2 Box Office Collection Worldwide

  • वर्ल्डवाइड: 298.1 करोड़ रुपये
  • ओवरसीज 67 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 के 7 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े की रिपोर्ट बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment