War 2 Box Office Collection Day 9: वॉर 2 पहले हफ्ते में पिछड़ी वॉर से, जानिए 9वें दिन का कलेक्शन

War 2 Box Office Collection Day 9: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर फिल्म वॉर 2 जिसका आगाज अब अब भले ही वर्किंग डेज में असाधारण नहीं रहा है। लेकिन वीकेंड में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर आँधी रही है। जिससे अब इस एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 ने सिनेमाघरों में अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। ऐसे में पहले हफ्ते में वॉर 2 की जो कमाई रही है। वो इतिहासिक नहीं है साथ ही रिकॉर्ड तोड़ भी नहीं है। ये अपने पिछले पार्ट वॉर से पिछड़ी है। फ़िहलाल फिर से वॉर 2 के लिए सुनहरा मौका है जहा ये वीकेंड में तगड़ी कमाई कर सकती है। चलिए जानते है War 2 Day 9 Collection कितना कर रही है।

वॉर 2 पहले हफ्ते में पिछड़ी वॉर से

वॉर 2 में ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी दर्शकों पर असरदार साबित हुई है। दोनों की जबरदस्त एनर्जी और कमाल के प्रभावकारी प्रदर्शन से वॉर 2 खराब रिव्यूज के बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों को खीच रही है। बेहतरीन वीएफ़एक्स और दोनों के एक्शन सीन देखने के लिए फैंस की भीड़ भले ही वर्किंग डेज में देखना को नहीं मिली है। लेकिन वीकेंड में इसका जलबा फिर से शुरू होने वाला है। फ़िहलाल बीते हफ्ते के प्रदर्शन पर चर्चा करें तो, वॉर 2 ने 8 दिनों के हफ्ते से 200 करोड़ को पार किया है।

कल कमाए महज इतने करोड़

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का कल आठ वां दिन था। जहा इसका संघर्ष देखने को मिला। तमिल तेलुगु के साथ हिन्दी में भी इसका दबदबा काफी कम रहा है। जो निराशाजनक है। हालांकि फिर भी कल की कमाई से 200 करोड़ के पार चली गई दरअसल कल वॉर 2 आठ वें दिन महज 5 करोड़ ही कमा सकी है। वॉर 2 ने फर्स्ट मंडे की कमाई 8.75 करोड़ रही थी। छठे दिन 9 करोड़ जबकि सात वें दिन वॉर 2 की कमाई और गिरावट आई कमाए 5.75 करोड़ ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 8 दिनों से 204.25 करोड़ कमा चुकी है।

War 2 Box Office Collection Day 9

वॉर 2 के लिए फिर से अच्छे दिन आ चुके है। जहा ये बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर सकती है। आज से दूसरे हफ्ते के वीकेंड शुरू हो चुके है। जिससे वॉर 2 की कमाई में उछाल आना वाले है। खास कर आगामी दो दिनों में फ़िहलाल आज 9 वां दिन है जहा ऋतिक रोशन की वॉर 2 5 करोड़ को टच कर सकती है। वॉर 2 ने 4 करोड़ आज 9वें दिन कमाई की।

War 2 Box Office Collection Day 9
War 2 Box Office Collection Day 9 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

वॉर 2 का डे वाइज़ कलेक्शन रहा इतना

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.85 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 432.65 करोड़ रुपये
डे 58.75 करोड़ रुपये
डे 69 करोड़ रुपये
डे 75.75 करोड़ रुपये
डे 85 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
टोटल कमाई208.25 करोड़ रुपये

वॉर ने पहले हफ्ते की थी इतनी कमाई

वॉर 2 अपने पिछले पार्ट वॉर से एक हफ्ते में पिछड़ चुकी है। जबकि वॉर ने तेलुगु से कुछ खास कमाई नहीं थी। दरअसल ऋतिक-टाइगर की वॉर ने 2019 में पहले 9 दिनों के हफ्ते से 238.35 करोड़ कमाए थे। तेलुगु, तमिल से सिर्फ 9.85 करोड़। नीचे वॉर के पहले हफ्ते के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

डे 153.35 करोड़ रुपये
डे 224.35 करोड़ रुपये
डे 322.45 करोड़ रुपये
डे 428.70 करोड़ रुपये
डे 537.40 करोड़ रुपये
डे 621.50 करोड़ रुपये
डे 728.90 करोड़ रुपये
डे 811.90 करोड़ रुपये
डे 99.80 करोड़ रुपये
टोटल कमाई238.35 करोड़ रुपये

वॉर 2 का दुनिया भर का कलेक्शन

  • विदेशों से 68 करोड़ रुपये
  • दुनिया भर से 306 करोड़ रुपये

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस कमाई वॉर 2 के 9 दिनों की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment