War 2 Movie Budget: निर्माता ने वॉर 2 में पानी की तरह बहाया पैसा, जाने बजट

War 2 Movie Budget: बहुचर्चित एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 जिसकी एक झलक के लिए फैंस काफी उतावले थे। लेकिन निर्माता ने इसका दमदार टीजर रिलीज करके न केवल दर्शको को एक्साइटेड कर दिया बल्कि छोटे से टीजर ने दर्शको के बीच में अपनी जबरदस्त हाइप क्रिएट कर दी है। क्योकि रिलीज हुआ टीजर दर्शको की उम्मीदों से ज्यादा खरा उतार पाया है। चाहे एक्शन सीन हो या इन दोनों की फाइट जो सभी पहलू मे ये टीजर शानदार है। जिसकी बजह इस फिल्म का बिग बजट भी है, जिसके सहायता से वॉर 2 को एक बड़े पैमाने पर बनाया गया है। चलिए जानते War 2 Budget कितना है।

War 2 Movie Budget

वाईआरएफ़ स्पाइ यूनिवर्स जिसकी पिछले 5 फिल्मों ने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय बना दिया है। 2011 में शुरुआत हुई वाईआरएफ़ के इस यूनिवर्स की जो निर्माता ने सोचा नहीं होंगा आगे चलकर ये यूनिवर्स एक से बढ़कर इतिहासिक फिल्मे देंगा, 2023 में टाइगर 3 और पठान के बाद अब 2025 में इसकी छटी फिल्म आने वाली है। जिसने दर्शको के बीच मे अपना जबरदस्त माहौल सेट करने के लिए तैयारी शुरू कर ली है।

हालांकि अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का पहले से दर्शको के बीच मे शानदार माहौल था लेकिन अब इसके टीजर ने फैंस के बीच मे तगड़ी हाइप बना ली है। जो तमाम एक्शन सींस और बेहतर वीएफ़एक्स से भरा है। जिस पर निर्माता ने खूब पैसा बहाया है।

War 2 Budget कितना हैं?

आज वॉर 2 का टीजर रिलीज हुआ है जिससे पता चलता है निर्माता ने इस फिल्म को बनाने मे मोटा बजट का इस्तेमाल किया है। जो टीजर में दिखा है। जहा वॉर फ्रेंचाइजी की दोनों की किस्तों को भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया था ऐसे में इस बार भी War 2 का Budget काफी महंगा है। जी हा कई रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 की लागत 200 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।

वॉर 2 में एक्शन सीक्वेंस होंगे हॉलीवुड स्तर के

ये फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई गई है जिसकी शूटिंग ज्यादा तर भारत से बाहर, अबू धाबी, रूस, स्पेन और जापान मे तगड़े एक्शन सीन के साथ हुई है। जो दर्शको को निराश नहीं करेंगे, जो हम टीजर में देख चुके है। रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 के एक्शन सीन हॉलीवुड स्तर के होने वाले है। जो अंतरराष्ट्रीय स्टंट कोरियोग्राफर्स की सहायता से क्रिएट किए गए है। जो यंग ऑडीयंस खूब पसंद आने वाले है।

तमिल तेलुगु भाषा में भी होंगी रिलीज

बता दे कि, वॉर 2 हिन्दी भाषा के अलाबा तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होंगी जिसमे ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में जूनियर एनटीआर भी है। इसे आयन मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। फ़िहलाल वॉर 2 के टीजर को देखकर लग रहा है ये पहले दिन ही भारत मे इतिहास रच देंगी।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment