Hrithik Roshan War 2 Trailer : फायनली इंतेजार खत्म हो चुका है। क्योकि 2025 का सबसे बड़ा ट्रेलर लोडिंग हो रहा है। जी हा हम बात कर रहे है बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार की वॉर 2 के ट्रेलर के बारें में कई समय से फैंस ट्रेलर के लिए बेहद उत्साहित थे। ऐसे में आज निर्माता ने खुसखबरी दी है। दरअसल वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को आएगा। जानिए पूरी आधिकारिक अपडेट
निर्माता ने घोषित की वॉर 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट
यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन फिर से ब्लॉकबस्टर देने की राह पर अपने कदम बढ़ा रहा है। हालांकि बीते कुछ सालों में इनके द्वारा बनाई गई फिल्में बिजनेस के लिहाज से निराशाजनक रही है। लेकिन अब फिर से ये प्रोडक्शन सही पटरी पर आ चुका है। हाल ही जहा इनकी ‘सैयारा’ कमाई से नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। तो वही अगले महीने ये वॉर 2 से इतिहास रचने वाले है। जिसकी जबरदस्त हाइप ऑडीयंस के बीच में 25 जुलाई से होने वाली है। क्योकि निर्माता ने एक बड़ा आधिकारिक अपडेट देकर, फैंस के बीच में खुसी माहौल बना दिया है
इस चैनल पर रिलीज होगा ट्रेलर
सिनेमा प्रेमी काफी दिनों से वॉर 2 के मच अवेटेड ट्रेलर के लिए इंतेजार कर रहे थे। क्योकि फिल्म अगले महीने अगस्त में रिलीज के लिए तैयार है ऐसे में 22 जुलाई की एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 का ट्रेलर YRF यूट्यूब चैनल 25 जुलाई पर जारी किया जाएगा। ये एक ऑफिसियल जानकारी है जिसे खुद YRF की तरफ इंस्टा के जरिए बताया गया है।
ट्रेलर में दिखाई जाएगी, 2 सुपरस्टार के बीच की जंग
वॉर 2 की कहानी एक तरफ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की भिड़त एक तरफ, जिसका नजारा सिनेमाघरों में देखने लायक होगा, जहा सीटियों और तालियों की गूंज देखने को मिलेगी, पूरी कहानी से ज्यादा सिनेमा लवर्स इन दो के बीच होने वाली जंग के लिए काफी एक्साइटेड जिसके लिए वॉर 2 कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर और मजबूर बन जाती है। क्योकि इस बार बड़ी संख्या में कलेक्शन साउथ से भी आने वाले है।
रजनीकान्त के सामने नहीं डरा YRF
बता दे कि, 14 अगस्त 2025 को बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 के अलावा साल की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज होने वाली है। जो भारी भरकम बजट से बनकर तैयार हुई है। रजनीकान्त के साथ आमिर खान भी इस मूवी में एक महत्वपूर्ण भूमिका में होगे, ऐसे में इन दो फिल्मों के निर्माता 14 अगस्त की रिलीज डेट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। ‘सैयारी’ की जबरदस्त सफलता मिलने के बाद यश राज फिल्म्स अब वॉर 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन करने वाला नहीं है। लेकिन देखना होगा रजनीकान्त कुली को पीछे करेगे या नहीं।
बताते चले, आदित्य चोपड़ा द्बारा निर्मित पहली बार तीन कलाकार एक साथ नजर आने वाले है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी इनका एक साथ पहला सहयोग होने वाला है। जिसका बजट 200 करोड़ से ज्यादा है।
Source: Instagram/@yrf
ये भी पढ़े…