War 2 Trailer Release Time: वॉर 2 का ट्रेलर आज होने वाला रिलीज जानिए रिलीज का समय

War 2 Trailer Release Time: वॉर 2 2025 की बिग बजट फिल्म होने वाली है। किन्तु इसके बजट से ज्यादा दर्शक दोनों सुपरस्टारों को एक साथ बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए देखने के लिए कई समय से बेकरार है। सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि दोनों की भिड़त भी देखने को मिलने वाली है। जिसकी झलक आज मोबाइल स्क्रीन पर नजर आने वाली है। जी हा ट्रेलर के लिए फैंस कई दिनों से इंतेजार में थे। ऐसे में आज 25 जुलाई को ये इंतेजार खत्म होने वाला है।

दरअसल वॉर 2 का ट्रेलर आज ऑफिसियल तौर पर यूट्यूब पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में लोग रिलीज समय भी जानना चाहते है। चलिए जानते है वॉर 2 का ट्रेलर आज किस समय रिलीज किया जाएगा।

War 2 Trailer Release Time

2023 से बन रही वॉर 2 जिसने लोगों को काफी एक्साइटेड किया है। शूटिंग के दौरान भी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म काफी चर्चा में रही है। उस दौरान इसके काफी विडियो और तस्वीरें लीक हुए थी। जिसने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाया है। अब वाईआरएफ़ की ये फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है। लगभग 20 दिन बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में जहा पहले इसका टीजर रिलीज कर दिया गया था। अब इसकी ट्रेलर जारी किया जा रहा है।

वॉर का ट्रेलर इतने बजे होगा रिलीज

फ़िहलाल बात करें रिलीज टाइम की तो, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आज कथित तौर पर दिन के 10 बजे के आसपास रिलीज होना वाला है। ऐसे में रिलीज में कुछ घंटो का समय बचा हुआ है। बता दे कि, दोनों अभिनेताओं के लिए 25 जुलाई खास है। आज ऋतिक और जूनियर के फिल्मी करियर को 25 साल का समय हो जाएगा, इसलिए भी निर्माता ने ट्रेलर का रिलीज दिन 25 जुलाई चुना है।

हिन्दी के अलाबा अन्य भाषाओं में भी होगी रिलीज

वॉर 2 को 14 अगस्त को ग्रेंड रिलीज किया जाएगा, जिसकी रिलीज करने के तैयारी विदेशों में बड़े स्तर पर हुई है। जबकि भारत में भी वॉर 2 नॉर्थ के साथ साउथ में तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। जिससे साउथ से भी बम्पर कमाई की उम्मीदें की जा रही है। खास कर तेलुगु भाषा से क्योकि जूनियर एनटीआर की तेलुगु सिनेमा से आते है। जिससे इस भाषा में भी कमाल करने वाली है। यदि वॉर 2 जबरदस्त रिव्यू मिलते है। तीनों भाषा से इसका ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ होना वाला है।

फिल्म के बारें में

ये फिल्म वाईआरएफ़ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जो वॉर 2 का दूसरा सीक्वल है। जिसका निर्माण यश राज फिल्म्स तो वही निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा किया गया है। जिसमे कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा भी अहम किरदार में है। साथ ही अनिल कपूर भी नजर आएगे। बताटे चले इसकी टक्कर तमिल सिनेमा की साल की सबसे बड़ी फिल्म रजनीकान्त की ‘कुली’ के साथ हो रही है। जिसकी इस समय इंटरनेट सबसे ज्यादा हाइप बनी हुई है। ऐसे में देखते इस टकराव में किस फिल्म को ज्यादा छती पहुंचती है। इसके लिए 14 अगस्त का इंतेजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment