Title 2

Title 2

अलिया भट्ट की गिनती सफल अभिनेत्रियों मे होती हैं। कम उम्र में ही वें सफलता की सीड़ी पर पहुंच गई। 

Credit: Insta/aliaabhatt

लेकिन करियर में सफल होने के बाद भी कुछ ऐसा हो जाता हैं। जिससे आदमी पूरा टूट जाता हैं। 

Caption

Credit: Insta/aliaabhatt

ऐसी ही हालत अलिया भट्ट की हुई थी। दरअसल संजयलीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' 

Credit: Insta/aliaabhatt 

Credit: Insta/bhansaliproductions

जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी थी जिसमे सलमान खान के साथ अलिया भट्ट नजर आने वाली थी। 

Credit: Insta/bhansaliproductions

लेकिन किसी कारण बस संजय भंसाली को ये फिल्म बंद करनी पढ़ी। 

जैसी ही बंद होने की खबर अलिया को मिली उन्होंने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था। 

Credit: Insta/aliaabhatt

Credit: Insta/aliaabhatt

Caption

Caption

Caption

Caption

और उस समय वें खूब रोई थी। ऐसा संजय लीला भंसाली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू मे बताया हैं। 

CapCredit: Insta/aliaabhatt 

बता दे की उसके बाद संजय लीला ने अलिया भट्ट के साथ 'गंगुबाई' की थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। 

Credit: Insta/aliaabhatt

जानकारी के लिए बता दे की अलिया भट्ट 'जिगरा' में नजर आने वाली हैं। 

Credit: Insta/aliaabhatt

जिसे 11 अक्टूबर को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना हैं। जिसमे वें लीड रोल प्ले कर रही है।  

Credit: Insta/aliaabhatt