Amaran Ott Release Date in Hindi: तमिल सिनेमा की Amaran Ott Release के लिए तैयार हो चुकी हैं। जी हा बॉक्स ऑफिस पर धासू कमाई करने के बाद अमरन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली हैं। जिसकी रिलीज डेट सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं दर्शको के ऊपर खरी उतर ने वाली ये तमिल फिल्म किस दिन और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं।
Table of Contents
Amaran Ott Release Date in Hindi
तमिल स्टार शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी की बेहतरीन फिल्म ‘अमरन’ ने सिनेमाघरों मे लोगों का दिल जीता हैं। ऑडीयंस ने इसके शानदार डायरेक्शन साथ ही इन दो स्टारों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जिसकी बजह इसके कलेक्शन उम्मीदों से कही ज्यादा आए है। ऐसे मे बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई करने के बाद अमरन ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। जिसकी रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिटेल्स सामने आ गई है।
Amaran Ott Release Date
जी हा दोस्तों कई समय ऑडीयंस इसकी ओटीटी रिलीज डेट के इंतेजार कर रही थी। लेकिन अब फायनली अमरन को आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं। कई रिपोर्ट के अनुसार शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी की एक्शन फिल्म Amaran Ott Release 5 दिसंबर को देख सकते हैं।

Amaran Ott Platform (अमरन इस प्लेटफॉर्म पर होंगी रिलीज)
अगर इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करे तो, अमरन को अगले महीने की 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएंगा। बता दे की पहले इस फिल्म की स्ट्रीमिंग नवंबर के अंत मे होनी थी। लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े और दर्शको के जबरदस्त रिस्पांस की बजह से इसके वितरकों ने ओटीटी पर देर से रिलीज होने के लिए प्रेरित किया। ऐसे मे अब अमरन थिएटर के बाद ऑनलाइन स्ट्रीम होने जा रही हैं। जिसकी पुष्टि नेटफ्लिक्स ने की हैं।
अमरन ने छापे 300 करोड़ से ज्यादा
बता दे की अमरन जिसे पिछले महीने 31 अक्टूबर को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा मे रिलीज किया गया था। ये जीवनी पर आधारित फिल्म थी। जिसमे आपको कमाल का एक्शन वॉर देखने को मिला हैं। जिसके लीड रोल मे शिवाकार्तिकेयन, साई पल्लवी तो वही राहुल और भुवन अरोड़ा जैसे एक्टर नजर आए हैं। जिसके डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी हैं।
इसकी कमाई की बात करें तो, पहले ही दिन अमरन ने सेकनिल्क के अनुसार सभी भाषा से 21.4 का नेट कलेक्शन भारत से किया था। लेकिन अब तक इसने रिपोर्ट के अनुसार 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। और अभी अमरन अपने बेहतर रिस्पांस की बजह से थिएटर मे टिकी हुई हैं। अभी भी ये तमिल फिल्म इंडिया से करोडों मे कमाई कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसका बजट 70 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा हैं। फ़िहलाल अमरन 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएंगा।
- Naam Box Office Collection Day 4: नाम मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 29: भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 29 का कितना रहा।
- Maharaja Box Office Collection China Day 1: महाराजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चाइना मे कितना रहा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।