Credit: Insta/arijitsingh

अरिजीत सिंह आज के टाइम पर अग्रीण गायकों मे से एक है। वे अपनी आवाज़ से लोगों के बीच में

Credit: Insta/arijitsingh

अद्भुत छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। यंग ऑडीयंस उनकी गाने की दीवानी शुरुआत से ही है।

Credit: Insta/arijitsingh

आज भी वे जब लाइव शो करते है अरिजीत की लाइव अवाज सुनने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठी हो जाती हैं।

Credit: Insta/arijitsingh

लेकिन क्या आपको पता हैं आपके फेवरेट सिंगर एक शो या किसी शादी संगीत कार्यक्रम में कितनी फीस चार्ज करते हैं। 

Credit: Insta/arijitsingh

जानकार चौक जाएंगे, क्योकि इनकी फीस अन्य गायकों की तुलना मे संगीत कार्यक्रम के लिए काफी तगड़ी हैं।

Credit: Insta/arijitsingh

जी हा दोस्तों siasat की रिपोर्ट के अनुसार वे शादी या अन्य कार्यक्रम मे अपनी परफ़ोर्मेंस

Credit: Insta/arijitsingh

के बदले कथित तौर पर 5 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। जो औरों की तुलना में सबसे ज्यादा फीस हैं।

Credit: Insta/arijitsingh

बता दे की, अरिजीत सिंह का पहला गाना 2011 मे आया 'फिर मोहब्ब्ते' था। जोकि मर्डर 2 का हैं।

Credit: Insta/arijitsingh

लेकिन उन्हें जो पूरे भारत में प्रसिद्धि दिलाई थी। वो गाना 'आशिक़ी 2' जिसने उस समय यंग ऑडीयंस को दीवाना बना दिया था। 

Credit: Insta/arijitsingh

इस गाने से अरिजीत सिंह रातों रात स्टार बन बन गए थे। ये गाना 2013 में रिलीज हुआ था। जिसे आज भी ऑडीयंस पसंद करती हैं।