भूल भूलिया 3 के ट्रेलर ने सबको चौका दिया, डर के आगे कॉमेडी, सिंघम अगेन से टक्कर  

 Credit: Youtube/T-Series

दोस्तों फायनली कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलिया 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। 

और जिस तरह से इस फिल्म के टीजर को लेकर ऑडीयंस के बीच में नेगटिविटी  फेल गई थी। 

इस ट्रेलर ने दिखाया दिया की अभी पूरी फिल्म बाकी है। 

जी हा दोस्तो ये ट्रेलर उम्मीदों से कही ज्यादा अच्छा लगा जिसमे डर के आगे कॉमेडी शानदार तरह से पेश हुई हैं। 

जहा इसके टीजर को लोगों ने बूरी तरह से फेल कर दिया था। जिससे इस फिल्म पर गलत छवी बन गई थी।

लेकिन इसके ट्रेलर ने बताया दिया की हम भी दिवाली पर ही आ रहे हैं। 

दरअसल टीजर के खराब रिस्पांस की बजह से लग रहा था ये फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश से पीछे हट जाएंगी। 

लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब दोनों की महा टक्कर दिवाली पर होने वाली हैं। 

दोनों ही फिल्में बड़ी हैं जिनका ऑडीयंस काफी दिनों से इंतेजार कर रही हैं।

लेकिन मेकर्स को समझना चाहिए की दोनों फिल्मों का क्लैश न हो, क्योकि यदि एक फिल्म रिलीज होंगी तो, बॉलीवुड में नया इतिहास रच सकती हैं।