Bhool Bhulaiyaa 3 Today Collection: भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कलेक्शन कर लिया हैं। बीबी 3 को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। लगातार इन 13 दिनों मे इसने शानदार शानदार परफॉरमेंस दी हैं। आज भी भूल भुलैया 14 वे दिन बड़ी फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ख़ासी पकड़ बनाए हुए हैं। आइए जानते भूल भुलैया 3 आज 14 नवंबर को कितनी कमाई कर रही हैं।
Table of Contents
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने दूसरे हफ्ते मे की शुरुआत शानदार तरीके के साथ की हैं। इसने वीकेंड मे कई स्टारों से सजी सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ दिया हैं। जी हा दूसरे वीकेंड के कलेक्शन सिंघम अगेन के भूल भुलैया 3 से कम आए हैं। जो दिखाता हैं ये अब ऑडीयंस भूल भुलैया 3 की रुख कर रही हैं। आइए जानते हैं इसके कलेक्शन के बारें मे।
भूल भुलैया 3 के पहले हफ्ते की कमाई
35 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग लेने वाली कार्तिक की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 7 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर अपना जलबा लगातार बिखेरा हैं। जिसके कारण बीबी ने पहले हफ्ते मे बजट को रिकवर करके सेकनिल्क के अनुसार 158.25 करोड़ रुपए की कमाई करके सुपरहिट का संकेत दे चुकी थी।
भूल भुलैया 3 के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन
सेकंड वीक की शुरुआत भी इसने धमाकेदार कमाई के साथ की। जहा इसने 8 वें दिन 9.25 करोड़ और 9 वें दिन 15.5 करोड़ और 10 वें दिन भूल भुलैया 3 ने 16 करोड़ रुपए 11 वें दिन मंडे को 5 करोड़ रुपए और 12 वें दिन मात्र 4.25 करोड़ रुपए ही कमाए थे। तो वही कल भूल भुलैया 3 का 13 वां दिन था जहा पर अनुमानित सेकनिल्क के अनुसार 3.91 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। ऐसे मे अब तक भूल भुलैया 3 के टोटल कलेक्शन 212 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका हैं।
भूल भुलैया 3 की आज की कमाई
आज BB 3 का 14 वां दिन और आज तमिल सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्म ‘कांगुवा’ रिलीज हो चुकी हैं। जिससे इसे तगड़ा कॉम्पटिशन मिलेंगा क्योकि नॉर्थ मे भी ‘कंगुवा’ का जबरदस्त बज बना हुआ है। ऐसे मे भूल भुलैया 3 को ये कड़ी टक्कर दें रही हैं। फ़िहलाल भूल भुलैया 3 आज 14 नवंबर को इसने अभी तक सेकनिल्क के अनुसार सुबह 11 बजे तक 0.11 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
भूल भुलैया 3 हो गई सुपरहिट
जानकारी के लिए बता दे की इस हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 को लोगों ने इतना पसंद किया की मात्र 10 दिनों मे ही इसने 200 करोड़ रुपए के क्लब मे एंट्री मार ली थी, ऐसे मे 200 करोड़ रुपए के क्लब के साथ पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। साथ ही कार्तिक आर्यन की ये पहली फिल्म ने जिसने 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो, फ़िहलाल अब इसकी नजर 250 करोड़ रुपए पर है। जो ये आसानी से पार कर सकती है। इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज़्मी ने किया हैं। जिसे 150 करोड़ रुपए के साथ बनाया गया है.
- C Sankaran Nairc Biopic akshy kumar
- Lawrenec Bishnoi salman khan
- akshay kumar and sunny deol
- singham again ajay devgn fees

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।