Credit Image: Youtube/T-Series

भूल भुलैया 3 की बेहतरीन सफलता के बाद अब मेकर्स इसके चौथे पार्ट की तैयारी मे हैं। 

Credit: Insta/akshaykumar

जी हा भूल भुलैया 4 मे जिसमे अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहे हैं।

जी हा भूल भुलैया 4 मे जिसमे अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहे हैं। 

Credit Image: Youtube/T-Series

दरअसल मेकर्स ने इसके चौथे पार्ट बनाने की पुष्टि की हैं। साथ ही भूषण कुमार ने

Credit: Insta/akshaykumar

Title 2

भूल भुलैया 4 मे कार्तिक के साथ अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के शामिल होने पर

Credit Image: Youtube/T-Series

उन्हों ने कहा, ये सब स्टोरी लाइन पर निर्भर करता है। यदि कहानी उनकी डिमांड करती हैं।

Credit Image: Youtube/T-Series

तो हम जरूर उन्हें साथ मे लेकर आएंगे। बता दे की भूल भुलैया 4 के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

Credit Image: Youtube/T-Series

जिसे फिर से अनीस बज़्मी डायरेक्ट करेंगे, डायरेक्टर ने कहा की इसका चौथा पार्ट

Credit Image: Youtube/T-Series

मेरे लिए, आसान नहीं होंगा इसकी तुलना लोग सीधे पिछले दोनों पार्ट से करेंगे।

Credit: Insta/akshaykumar

बता दे की, अक्षय कुमार ने 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी शुरुआत 2007 मे की थी, ये फिल्म लोगों को आज भी पसंद आती हैं। 

Credit Image: Youtube/T-Series

जिसका उदाहरण हम नेटफ्लिक्स पर देख चुके है। अक्षय की भूल भुलैया ने इसके दूसरे भाग

Credit Image: Youtube/T-Series

को नेटफ्लिक्स पर पीछे कर दिया, भूल भुलैया चौथ नंबर के साथ तो वही BB 2 छठे नंबर के साथ हैं।