Credit: Insta/vickykaushal09

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की छावा की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसने धमाल मचा दिया है।

Credit: Insta/vickykaushal09

जिससे ये उम्मीदें नहीं की जा रही थी जी हा दोस्तों, छावा भले ही दर्शको के बीच जबरदस्त क्रेज था।

Credit: Insta/vickykaushal09

लेकिन ये उम्मीदें नहीं थी कि, इसे एडवांस बुकिंग से इतना शानदार रिजल्ट देखने को मिलेंगा।

Credit: Insta/vickykaushal09

जी हा दरअसल रविवार को छावा की एडवांस बुकिंग की खिड़की खोली गई थी लेकिन इसने कुछ घंटो मे,

Credit: Insta/vickykaushal09

जबरदस्त परफॉरमेंस दिखाई है सेकनिल्क के अनुसार 5 बजे तक छावा ने टोटल 104708 टिकट बेच दिए हैं।

Credit: Insta/vickykaushal09

जिससे इसने 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई अभी तक कर चुकी है और ब्लॉक सीट्स के साथ छावा ने 4 करोड़ से ज्यादा। 

Credit: Insta/vickykaushal09

छावा को अभी तक टोटल सभी फॉर्मेट मे 6008 शोज मिले है जिसमे से हिन्दी 2डी प्रारूप मे 5855 शोज शामिल हैं। 

Credit: Insta/vickykaushal09

हालांकि अभी इसकी शुरुआत है छावा को रिलीज होने मे 4 दिनों का समय बचा हुआ है ऐसे मे तब तक ये,

Credit: Insta/vickykaushal09

अपनी एडवांस बुकिंग से अपने पहले दिन के लिए 10 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती हैं।

Credit: Insta/vickykaushal09

फ़िहलाल देखना होंगा छावा का पहले दिन का कलेक्शन क्या होने वाले इसे 14 फरवरी को रिलीज किया जाएंगा।