Credit: Insta/aapkadharam

हिन्दी सिनेमा के 'ही मैन' नाम से प्रसिद्ध एक्टर धर्मेन्द्र जिन्हों ने कई फिल्मों मे काम किया।

Credit: Insta/aapkadharam

धर्मेन्द्र ने साल 1960 मे आई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Credit: Insta/aapkadharam

लेकिन क्या आप जानते हैं। धर्मेन्द्र की किस फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दिए थी।

Credit: Insta/aapkadharam

ये फिल्म 1964 की 'आयी मिलन की बेला' हैं जिसने इनका करियर उड़ान पर ला दिया था।

Credit: Insta/aapkadharam

इस फिल्म से उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

Credit: Insta/aapkadharam

इसमे फिल्म मे राजेंद्र कुमार सायरा बानो और धर्मेंद्र मुख्य किरदार मे थे।

Credit: Insta/aapkadharam

जिसका डायरेक्शन मोहन कुमार ने किया था। इसे 1 जनवरी 1964 मे रिलीज किया गया था।

Credit: Insta/aapkadharam

इसके बाद उन्हों ने फूल और पत्थर, मेरा गाँव मेरे देश, यादों कि बारात, रेशमी कि डोरी

Credit: Insta/aapkadharam

रिलीज हुई जिन्हों ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड दिलाया था।

Credit: Insta/aapkadharam

बता दे कि बॉलीवुड मे धर्मेन्द्र के पास सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड हैं।