Credit: Insta/aapkadharam

हिन्दी सिनेमा के धर्मेंद्र जिन्हें हीमैन के नाम से भी जाना जाता हैं। 

Credit: Insta/aapkadharam

उनका जन्म पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव मे 8 दिसंबर को 1935 मे हुआ था। 

Credit: Insta/aapkadharam

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू किया था।

Credit: Insta/aapkadharam

उन्हों ने अपने करियर में हिन्दी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। 

Credit: Insta/aapkadharam

जिन्हों ने इतिहासिक कमाई की है। बता दे की उन्हों ने 19 साल की उम्र मे ही प्रकाश कौर से शादी कर ली थी। 

Credit: Insta/aapkadharam

जिनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं तो वही विजेता और अजीता दो बेटियां भी हैं। 

Credit: Insta/aapkadharam

बता दे की फिल्म घायल के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इसमें उन्हों ने प्रोड्यूसर के तौर काम किया था। 

Credit: Insta/aapkadharam

साथ ही हिन्दी सिनेमा मे बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें 2012 में पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया हैं। 

Credit: Insta/aapkadharam

उनकी लास्ट फिल्म 2023 की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'  थी जो सुपरहिट साबित हुई थी।

Credit: Insta/aapkadharam

इस फिल्म में उन्हों ने शबाना आजमी के साथ किस किया था जो काफी चर्चा मे रहा था।