सुपरस्टार प्रभास आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर 

Credit: Insta/actorprabhas

प्रभास ने अपने फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ दी हैं। दररअसल ये गुड न्यूज़ सालार 2 की हैं। 

Credit: Insta/actorprabhas

आज ऑफिसयल तौर सालार पार्ट 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। 

Credit: Insta/actorprabhas

बता दे की सालार 2 20 दिनों का शेड्यूल बताया गया है। जिसमे प्रभास ने शुरुआत कर दी हैं। 

Credit: Insta/actorprabhas

ये फिल्म सालार का दूसरा पार्ट जिसे फिर से प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Credit: Insta/actorprabhas

इस इसके पहला पार्ट 2023 में 22 दिसंबर को रिलीज किया गया था। 

Credit: Insta/actorprabhas

जिसने दमदार कमाई की थी। इसने अपने लाइफटाइम में रिपोर्ट के अनुसार 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी ।

Credit: Insta/actorprabhas

सालार पार्ट 1 को 2740 करोड़ रुपए के बजट के साथ बनाया गया था। 

Credit: Insta/actorprabhas

इसकी सफलता को देखकर मेकर्स ने अब इसका दूसरा पार्ट बना की घोषणा की हैं। 

Credit: Insta/actorprabhas

जिसकी शूटिंग शुरू कर दी है। प्रभास के साथ इसमे श्रुति हासन और प्रथ्वीराज सुकुमारन मुख्य रोल में हैं।  

Credit: Insta/actorprabhas