Credit: Insta/alluarjunonline

पुष्पा 2 इस साल की सबसे बहूप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक हैं। 

Credit: Insta/alluarjunonline

जिसका क्रेज साउथ से ज्यादा हिन्दी ऑडीयंस के बीच मे भी दिख रहा हैं। 

Credit: Insta/alluarjunonline

यही कारण जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। तो बिहार के पटना मे लाखों लोगों की भीड़ कठठी हो गई थी।

Credit: Insta/alluarjunonline

ऐसे मे इस फिल्म के जो पहले दिन के कलेक्शन आने वाले वो इंडियन सिनेमा के बीगेस्ट कलेक्शन हो सकते है।

Credit: Insta/alluarjunonline

जी हा सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 अपने ओपनिंग डे पर अनुमानित 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं।  

Credit: Insta/alluarjunonline

यदि फिल्म लोगों को अच्छी लगी तो ये कमाई ज्यादा भी हो सकती हैं।

Credit: Insta/alluarjunonline

तो वही लाइफटाइम मे पुष्पा 2 अनुमानित 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने मे कामयाब हो सकती हैं।

Credit: Insta/alluarjunonline

बता दे की ये प्रेडिक्शनन हम केवल इंडिया की कर रहे हैं। जबकि वर्ल्डवाइड मे इसकी टक्कर बाहुबली 2 से होने वाली हैं। 

Credit: Insta/alluarjunonline

फ़िहलाल  देखते हैं पुष्पा 2 सिनेमाघरों मे किस तरह से इतिहासिक शुरुआत कर सकती हैं।

Credit: Insta/alluarjunonline

अल्लु अर्जुन की इस तेलुगु फिल्म को 5 दिसंबर को थिएटर मे उतारा जा रहा हैं। जिसके डायरेक्टर सुकुमार हैं।