Credit insta babasiddiqueofficial

सलमान खान के जिगरी दोस्त कहे जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या की बजह से। 

अब सलमान खान को सरकार द्वारा Y+ सुरक्षा मिली है। 

Credit: Insta/beingsalmankhan

लेकिन इसी बीच देवेंद्र बूड़िया जोकि बिश्नोई समाज के अध्यक्ष हैं। उन्हों ने सलमान खान को माफ करने को कहा।

Credit: Insta/beingsalmankhan

लेकिन उन्हों ने एक एक सार्थ रखी हैं। की सलमान खान को बिश्नोई समाज से अपनी गलती मानकर,

Credit: Insta/beingsalmankhan

माफी मांगनी होंगी, वे कहते हैं यदि सलमान खान माफी मांगते हैं तो, उन्हें माफ कर दिया जाएंगा। 

Credit: Insta/beingsalmankhan

हम बिश्नोई समाज के 29 नियमो पर बिचार करके उन्हों ने माफ करने का फेसले लेंगे।

Credit: Insta/beingsalmankhan

बता दे की इन नियमो मे एक नियम माफ करने का हैं। यदि गलती से अपराध हो जाता हैं। तो 10 वें नियम की बजह से माफ कर दिया जाएंगा।

Credit: Insta/beingsalmankhan

ऐसे मे यदि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगते हैं तो, वें उन्हें माफ कर देंगे।

Credit: Insta/beingsalmankhan

जानकारी के अनुसार ये घटना साल 1998 मे की जब रात मे काला हिरण का शिकार किया गया था।

उस समय कांकाड़ी गाँव मे भाईजान अपनी 'हम साथ-साथ' फिल्म की शूटिंग पर गए हुए थे।