Credit: Youtube/JioStudios

अजय देवगन की सिंघम अगेन सिनेमाघरों में तहलका मचा रही हैं। 

Credit: Youtube/JioStudios

फिल्म को दर्शको की तरफ से पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा हैं। जिसकी बजह से सिंघम अगेन

Credit: Youtube/JioStudios

बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉरमेंस कर रही हैं। लेकिन यदि आप इसे छोटी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

Credit: Youtube/JioStudios

तो आपके लिए अच्छी खबर निकल कर आई हैं। दरअसल सिंघम अगेन की ओटीटी रिलीज की एक अपडेट सामने आई हैं। 

Credit: Youtube/JioStudios

बीट की रिपोर्ट के अनुसार, सिंघम अगेन के डिजिटल राइट्स कथित तौर पर अमेज़न प्राइम विडियो के पास हैं।

Credit: Youtube/JioStudios

तो वही रिलीज डेट की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार सिंघम अगेन दिसंबर के एंड तक ये स्ट्रीम हो सकती हैं।  

Credit: Youtube/JioStudios

लेकिन अभी इसका ऑफिसियाल ऐलान मेकर्स की तरफ से नहीं किया गया हैं।

Credit: Youtube/JioStudios

बता दे की, सिंघम अगेन ने मात्र दो ही दिनों में 85 करोड़ रुपए की कमाई केवल हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर कर ली हैं। 

Credit: Youtube/JioStudios

ऐसे में ये तीन दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा को पार करके हिट होने के संकेत दे रही हैं।

Credit: Youtube/JioStudios

बता दे इसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा का हैं। इसके बजट के अनुसार इसे तगड़ी कमाई करनी होंगी।