Credit: Insta/maddockfilms

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई करने मे कामयाब हो रही है दरअसल स्काई फोर्स के

Credit: Insta/maddockfilms

कल के आंकड़े सामने आए है जो शनिवार से 40 लाख ज्यादा है हालांकि उम्मीदें थी 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेंगी। 

Credit: Insta/maddockfilms

लेकिन स्काई फोर्स ज्यादा ग्रोथ नहीं देखा गया है लेकिन फिर भी साल की पहली हिट बनने जा रही है।

Credit: Insta/maddockfilms

जी हा जहा इसने पहले दिन के लिए 15.30 करोड़ की ओपनिंग लेकर पहले वीक से स्काई फोर्स ने 9970 करोड़ की थी। 

Credit: Insta/maddockfilms

जिसके बाद इसने दूसरे वीकेंड के शनिवार को 7.40 करोड़ तो वही कल संडे को 7.80 करोड़ का कलेक्शन,

Credit: Insta/maddockfilms

स्काई फोर्स ने 10 वें दिन किया है जिसके बदोलत इसकी टोटल कमाई 119.50 करोड़ की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी है। 

Credit: Insta/maddockfilms

बता दे कि, जिस तरह के आंकड़े अभी आ रहे है उसके अनुसार स्काई फोर्स हिट होने कि कगार पर है।

Credit: Insta/akshaykumar

क्योकि स्काई फोर्स अपने बजट मात्र 40 करोड़ दूर है जो आने वाले दिनों स्काई फोर्स रिकवर कर लेंगी।

Credit: Insta/akshaykumar

कहा जा रहा है कि, छावा से पहले ये 160 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके स्काई फोर्स हिट की और अग्रसर होंगी। 

Credit: Insta/akshaykumar

वीक्की कौशल की छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है, बता दे कि, 2025 मे अभी इससे पहले किसी किसी फिल्म को हिट का टैग नहीं मिला।