Credit: Insta/maddockfilms

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स फायनली हिट की तरफ बढ़ रही है जी हा फिल्म की टोटल कमाई शानदार हो चुकी है। 

Credit: Insta/maddockfilms

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी स्काई फोर्स जिसे 24 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था।

Credit: Insta/maddockfilms

ऐसे मे अब इसे रिलीज हुए 11 दिन से ज्यादा का समय हो गया जिसके टोटल कलेक्शन बता रहे है।

Credit: Insta/maddockfilms

ये फिल्म हिट और बढ़ रही है दरअसल अक्षय की स्काई फोर्स जिसने दर्शको के सामने देशभक्ति की मिसाल।

Credit: Insta/maddockfilms

सामने रखी, फ़िहलाल ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने स्काई फोर्स के कलेक्शन शेयर किए उनके अनुसार।

Credit: Insta/maddockfilms

स्काई फोर्स की टोटल कमाई 119 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं। तो वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ के पार पहुंच गया हैं। 

Credit: Insta/maddockfilms

फिल्म मे अक्षय कुमार और वीर पाड़िया की जोड़ी काफी पसंद की जा रहा है सिनेमाघरों से निकले लोगों ने।

Credit: Insta/akshaykumar

दोनों कलाकारो की तारीफ की है जिसके चलते राज स्काई फोर्स दमदार कमाई करती हुई हिट की और कदम बढ़ा रही हैं। 

Credit: Insta/akshaykumar

 जानकारी के लिए बता दे, इसका बजट 160 करोड़ रुपये का हैं जिसे ये जल्द रिकवर करने वाली हैं।

Credit: Insta/akshaykumar

क्योकि अभी इस हफ्ते भी स्काई फोर्स के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है ऐसे मे छावा से पहले ये हिट होने वाली हैं।