Credit: Insta/maddockfilms

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स आज संडे को शानदार ऑक्योपेंशी के साथ शुरू हुई थी।

Credit: Insta/maddockfilms

ऐसे मे जो उम्मीद लगाई जा रही थी की स्काई फोर्स संडे मे भारी उछाल देखने को मिल सकती हैं।

Credit: Insta/maddockfilms

ऐसे मे ये उम्मीदें ठीक बताई जा रही थी क्योकि आज स्काई फोर्स शानदार कमाई करती हुई दिख रही हैं।

Credit: Insta/maddockfilms

जी हा सेकनिल्क के अनुसार आज के आंकड़े स्काई फोर्स के जबरदस्त है 5 बजे तक इसने 1 करोड़ के आंकड़े,

Credit: Insta/maddockfilms

को पार कर लिया हैं आज ये उम्मीदें के अनुसार स्काई फोर्स संडे को 17 वें दिन 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं। 

Credit: Insta/maddockfilms

हालांकि इससे ज्यादा भी हो सकते हैं जानकारी के लिए बता दे कि, स्काई फोर्स ने 16 वें सेकनिल्क के अनुसार 1.50 करोड़ कमाए थे। 

Credit: Insta/maddockfilms

स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन 16 दिनों का 127 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है हालांकि अभी इसके कलेक्शन नहीं आए हैं। 

Credit: Insta/maddockfilms

स्काई फोर्स ने निर्माता के अनुसार 10 दिनों से 119.5 करोड़ कमाए थे जिसके बाद इसके फायनल कलेक्शन नहीं आए हैं। 

Credit: Insta/maddockfilms

स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपए है ऐसे मे इसे हिट होने के लिए 160 करोड़ से ज्यादा कमाई करनी होंगी।

Credit: Insta/maddockfilms

आज संडे को जिस तरह से दमदार उछाल दिखाई है यदि इसने सोमवार को आज के मुक़ाबले आधी कमाई भी की तो, ये आसानी से हिट का टैग लेने वाली हैं।