15 अगस्त को रिलीज होने वाली स्त्री 2 अभी भी करोड़ो मे कमाई कर रही हैं। 

Credit: Insta/shraddhakapoor

स्त्री 2 को रिलीज हुए आज 46 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी शानदार कमाई कर रही हैं।

Credit: Insta/shraddhakapoor

बता दे की स्त्री 2 ने अपने 45 वें दिन यानि शनिवार को हिन्दी से नेट 2.20 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। 

Credit: Insta/shraddhakapoor

ऐसे मे दोस्तों स्त्री 2 का टोटल कलेक्शन हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर नेट 612.91 करोड़ का गया हैं। 

Credit: Insta/shraddhakapoor

तो वही दोस्तों स्त्री 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 857 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया हैं।

Credit: Insta/shraddhakapoor

आज इस फिल्म का 46 वां दिन हैं आज भी ये बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड कर रही। 

Credit: Insta/shraddhakapoor

शुरुआती आंकड़े के अनुसार आज अपने संडे को लगभग 3 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर सकती है।

Credit: Insta/shraddhakapoor

बता दे की स्त्री 2 हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनी हैं जिसने नेट 600 करोड़ रुपए के क्लेब में एंट्री ली हो।

Credit: Insta/shraddhakapoor

इससे पहले किसी भी फिल्म ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच नहीं किया। 

Credit: Insta/shraddhakapoor

रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 बजट मात्र 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का बताया गया हैं। 

Credit: Insta/shraddhakapoor