KTM कुछ भी नहीं Yamaha R15 V4 के सामने कम कीमत के पावरफुल फीचर्स

दोस्तों यामाहा मोटर्स अपने स्टाइलिस और दमदार स्पोर्टी बाइक के लिए जाना जाता हैं। इनकी गाड़ियों को लोग काफी पसंद करते हैं यही बजह है की ये अपनी बाइक्स को आधुनिक अपडेट के साथ मार्केट मे लॉन्च करते है। अब ऐसी ही बाइक जो यामाहा ने लॉन्च की जो भारतीय मार्केट मे काफी पॉपुलर हो रही हैं। दरअसल हम बात करें रहे हैं। Yamaha R15 V4 की जो इस समय अपने आकर्षक लुक से काफी चर्चा मे हैं।

जिसे यामाहा ने आधुनिक फीचर्स के साथ बेहतरीन इंजन का उपयोग किया गया हैं। साथ ही इसमे हमे शानदार माइलेज भी मिल रहा हैं। यामाहा Yamaha R15 V4 मे हमे एबीएस ड्यूल चैनल और मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ इसमे कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। तो यदि आप यामाहा की बाइक कोई बाइक खरीदन चाह रहे हैं तो फिर आपके लिए Yamaha R15 V4 एक ठीक विकल्प होंगा आइए इस बाइक पर नजर दाल लेते हैं।

Yamaha R15 V4 Price

बात करे इसकी किमता की तो यामाहा ने इस बाइक को 4 कलर के साथ 5 वेरिएंट मे लॉन्च किया गया हैं। जिसकी कीमत भारतीय बाजार मे एक्स शोरूम 1.82 लाख रुपए की हैं तो वही Yamaha R15 V4 के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.97 लाख रुपए तक की हैं। बता दे की इसका कर्ब वजन 141 किलोग्राम का हैं। इसे चार कलर डार्क नाइट, और मेटेलिक रेड साथ ही रेसिंग ब्लू और इंटेसिटी व्हाइट के साथ ये बाजार मे उपलब्ध हैं।

वेरिएंट कीमत
Yamaha R15 V4 Metallic Red ₹1,82,600 (एक्स शोरूम)
Yamaha R15 V4 Dark Knight₹1,83,600 (एक्स शोरूम)
Yamaha R15 V4 Racing Blue, And Vivid Magenta, Intensity White₹1,87,600 (एक्स शोरूम)
Yamaha R15 V4 Metalic Grey₹1,98,300 (एक्स शोरूम)
Yamaha R15 V4 M lcon Performance₹2,08,300 (एक्स शोरूम)
ये भी पढ़े…Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 Features

दोस्तों यामाहा आर15 वी4 मे हमें बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस स्पोर्टी बाइक मे हमें एलईडी पोजीशन लाइट और ट्रैक्शन नियंत्रण और ओडो मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और स्पीड मीटर, राइटिंग मोड ट्रैक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ABS ड्यूल चैनल, डिजिटल टैकोमीटर, फ्यूल मीटर, वीवीए इंडिकेटर ड्यूल हॉर्न, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ एलईडी टेललाइट, साउंड कंट्रोल, कॉल अलर्ट साथ ही ईमेल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट से ये बाइक और भी आकर्षित लकती हैं। इस बाइक मे हमे और भी कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिल रहे हैं।

Yamaha R15 V4 key Highlight

SpecificationDetails
सिटी माइलेज 55.20 किमी/प्रति लीटर
हाइवे माइलेज 60.56 किमी/प्रति लीटर
इंजन 155सीसी
अधिकतम पावर 18.4पीएस
अधिकतम टोर्क 14.2एनएम
फ्रंट ब्रेक डिस्क
पिछले ब्रेक डिस्क
ईंधन की क्षमता 11 लीटर
कलर 4
वेरिएंट 5
बॉडी स्पोर्ट्स बाइक
मोबाइल कनेक्टिविटी हा
सिलेंडर1
स्पीड मीटर डिजिटल
गियरबॉक्स 6

Yamaha R15 V4 Engine

दोस्तों बात करें इसके इंजन की तो हमे इसमे 155 सीसी का सिंघल सिलेंडर, और लिक्विड कूल्ड साथ ही 4 स्ट्रोक, और एसओएचसी के अलाबा 4 वाल्व इंजन का उपयोग किया गया इस बाइक मे, जोकि हमे ये बाइक 10000 आरपीएम पर शक्ति जनरेट कर सकता है 18.4 पीएस तो वही ये इंजन टोर्क उपतन्न 7500 आरपीएम पर 14.2एनएम का कर सकता हैं। इमसे हमे 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। यामाहा की इस बाइक मे हमें 11 लीटर तक की ईंधन क्षमता भी मिल रही हैं।

Yamaha R15 V4 Mileage

यामाहा आर5 वी4 के माइलेज की तो बात करें तो इस बाइक का माइलेज भी हमे शानदार मिल रहा हैं। कंपनी का दावा है की इस बाइक का माइलेज 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment