Yashvardhan Ahuja Upcoming Movie : बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा जिन्हों ने अपनी फिल्मों से लोगों के बीच मे गहरी छाफ छोड़ी हैं। 90 का देशक मे उन्हों ने कई हिट फिल्मे दी हैं। परंतू कुछ सालों से गोविंदा को बड़े पर्दे पर नहीं देखा जा रहा हैं। लेकिन अब उनकी इस विरासत को उनके बेटे आगे बढ़ाएंगे जी हा हम बात कर रहे हैं Yashvardhan Ahuja Upcoming Movie के बारें जिनकी फिल्म का निर्देशन साउथ के नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं। Yashvardhan Ahuja Debut Movie के बारें मे।
Table of Contents
Yashvardhan Ahuja Upcoming Movie
गोविंदा जिन्हों ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे कई सालो तक राज किया हैं। एक्टर ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी के दम पर फिल्मों को हिट कराया हैं। सिर्फ कॉमेडी ही नहीं उन्हों ने कई तरह के अलग-अलग किरदार निभाए हैं। जिनकी काफी प्रशंसा हुई हैं। जिसके कारण एक्टर के अभिनय को सिर्फ दर्शको ने ही नहीं बल्कि फिल्म मेकर्स और कई बड़े सुपरस्टारों ने भी काफी तारीफ की हैं। हालांकि अब वें फिल्मों से काफी दूर हैं।
लेकिन उनकी इस विरासत को आगे ले जाने का काम अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) के हाथों मे आ गया हैं। जी हा दरअसल हम Yashvardhan Ahuja की आने वाली फिल्म की बात कर रहे हैं। जिसके के लिए फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर उनके अभिनय को देखने के लिए काफी इंतेजार कर रही हैं। लेकिन ये इंतेजार जल्द खत्म होने वाला हैं।

Yashvardhan Ahuja Debut Movie
आपको बता दे कि, गोविंदा के बेटे यशवर्धन की अब तक कोई फिल्म नहीं आई हैं। पर अब 2025 मे वे बॉलीवुड मे डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हा रिपोर्ट के मुताबिक वे अपनी करियर की शुरुआत हिन्दी फिल्म से करने वाले हैं। वे अपना डेब्यू साउथ डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से कर रहे हैं। जिनके पास नेशनल अवॉर्ड हैं खबरो के अनुसार ये फिल्म लवस्टोरी पर बेस्ड होंगी।
गोविंदा के बेटे ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था। उनके काम को मेकर्स द्वारा पसंद किया गया हैं। इस लव स्टोरी फिल्म का निर्देशन साई राजेश करेंगे, जोकि तेलुगू सिनेमा के हैं जाने माने डायरेक्टर हैं जबकि फिल्म को प्रोड्यूस अल्लु अरविंद,और मधु मंटेना, एसकेएन फिल्म्स द्वारा किया जाएंगा।
यशवर्धन के साथ कौन सी हीरोइन आएंगी नजर
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लीड हीरोइन की तलाश की जा रही हैं। यश वर्धन के साथ किसी नए चेहरे को लॉन्च किया जाएंगा। बताया जा रहा मुकेश छावड़ा की नेशनवाइड हंट फ़ीमेल लीड के लिए नई हीरोइन की तलाश कर रही हैं। कहा गया है की अभी तक 14 हजार ऑडिशन क्लिप्स मिल चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि, ये फिल्म 2025 के मई जून तक फ्लोर पर जाने कि उम्मीद हैं।
ऐसे मे अब देखना होंगा कि, जिस तरह से गोविंदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे इतना बड़ा नाम कमाया हैं। क्या यशवर्धन भी उनकी तरह बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बनेंगे या नहीं, देखना दिलचप्स होंगा, गोविंदा ने 90 के दशक मे कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, आंखे, बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।