Raid 2 समेत 2025 में इन तीन फिल्मों ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री, लेकिन हिट हुई 2

100 Crore Club Movies 2025: बॉलीवुड के लिए ये साल 2025 भी कुछ खास घटा हुआ नही दिख रहा है। क्योकि 2025 एक महीने बाद आधा खत्म हो चुका होंगा। लेकिन दुख बात है कि, अब तक जो फिल्में रिलीज हुई, वे कमाई के मामले मे फिसड्डी साबित हुई है। दरअसल हर महीने कई बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों मे एंट्री मार रही है। साल के शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़े फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी एंट्री दर्ज करा चुकी है।

लेकिन उनमे से चार ऐसी फिल्में है जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट में 100 करोड़ रुपये आंकड़े को पार किया है लेकिन दुख बात है कि, इन चार फिल्मों में 2 को ही सुपरहिट टैग मिला है आई जानते है। 2025 में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली हिन्दी फिल्में।

2025 में इन चार फिल्मों ने ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री

रिलीज से पहले भले ही कोई फिल्म दर्शको के बीच में दमदार हाइप क्रिएट कर दें, लेकिन आज के दौर में बॉक्स ऑफिस पर कहा नहीं जा सकता है कि, फिल्म अपने लाइफ टाइम में सफलता हासिल करेंगी, या फिल्मों के क्रेज और शुरुआती कमाई को देखकर नू कहे की ये फिल्म आसानी से 100 करोड़ रुपये के क्लब को जॉइन कर सकती है। पर ऐसा कहना अब कठिन हो रहा है।

क्योकि इस समय जिनकी रिलीज से पहले जबरदस्त हाइप थी। जिससे लग रहा था कि, 100 करोड़ को आराम से पार करेंगी, परंतु कई फिल्में इस आंकड़े टच नहीं कर चुकी है। हालांकि ये संख्या इस साल अभी तक काफी ज्यादा है। जिन्होंने 100 करोड़ रुपये को नहीं छुआ है। मात्र 4 ऐसी फिल्में है जो 2025 में अब तक 100 करोड़ को पार कर चुकी हैं।

पहली 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म

साल की शुरुआत खिलाड़ी कुमार ने जबरदस्त अंदाज में थी। जानवरी में रिलीज हुई उनकी ‘स्काई फोर्स’ जिसने शुरुआती वीकेंड में धमाल मचा दिया था। क्योकि फिल्म में अक्षय की देशभक्ति कमाल की थी। उनकी अभिनय को सराहा गया था। लेकिन जादा बजट के चलते ये ‘स्काई फोर्स’ बिजनेस के लिहाज से उतनी सफल नहीं हो पाई हालांकि ये 100 करोड़ को पार कर चुकी थी। साथ ही 2025 में पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी थी।

छावा

इसके बाद एक ऐसी फिल्म आ जाती है जिसने न केवल 100 करोड़ को पार किया है। बल्कि 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर हिन्दी सिनेमा का गर्व से सीना चौड़ा कर दिया था। जी हा बात कर विक्की कौशल की छावा जो बॉलीवुड की 2025 में नेट में 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया था।

सिकंदर

तीसरी फिल्म का नाम सलमान खान की बिग बजट फिल्म सिकंदर जो एक मच अवेटेड फिल्म थी। इस फिल्म ने भी नेट में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया था। जो 2025 में बॉलीवुड की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बनी थी। हालांकि कमाई के मामले में सिकंदर विफल रही थी। इसे 30 मार्च को रिलीज गया था।

रैड 2

Raid 2
Raid 2

इसके बाद और चौथी 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने वाली सुपरहिट फिल्म जो अभी सिनेमाघरों में रन हो रही है। यानि अजय देवगन की रैड 2 जिसने बजट का वसूल कर खूब प्रॉफ़िट कमा लिया है।

निष्कर्ष

ध्यान दे, इन फिल्मों ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर ली है। साथ ही 2025 में अभी तक 2 ही फिल्में छावा और रैड 2 सफलता का स्वाद चख चुकी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment