120 Bahadur Advance Booking: भारत–चीन युद्ध पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म की बुकिंग जल्द शुरू, देखें डिटेल्स

120 Bahadur Advance Booking: दर्शक नई स्टोरी देखने के लिए लिए बेकरार है क्योकि इस बार स्टोरी भारत पाकिस्तान पर नहीं बल्कि भारत चीन पर बेस्ड है। जिससे दर्शकों का उत्साह रिलीज से पहले देखा जा रहा है। सबसे बड़ी बजह 120 वीर सैनिकों की जिन्होंने चीन के हजारों योद्धाओं को धूल चटाई थी। ये कहानी असल घटना पर आधारित है।

जिसे घटित हुए कई 63 साल बीत चुके है। ऐसे में इन भारतीय जवानों की इस महान कहानी को देखने के लिए दर्शकों के बीच में हर्षोल्लास का माहौल है। जिससे एडवांस बुकिंग की भी चर्चा तेज हो चुकी है। ऐसे में दर्शकों की डिमांड के कारण 120 बहादुर की एडवांस बुकिंग इस दिन से शुरू हो रही जानने के लिए नीचे तक पढ़े…

120 Bahadur Advance Booking

दरअसल रिलीज का समय बेहद कम रहा चुका है। ऐसे में निर्माता की रणनीति एडवांस बुकिंग साधारण फिल्मों की तरह ही है। जहां बिग बजट मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्मों की एडवांस बुकिंग के द्वार रिलीज से काफी दिन पहले खुल जाते है। तो वही हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की बहुचर्चित फिल्म ‘120 बहादुर’ 2 की एडवांस बुकिंग 2 दिन पहले शुरू की जा रही है। खबरों के अनुसार 19 नवंबर को एडवांस बुकिंग को स्टार्ट किया जाएंगा।

निर्माता ने की बड़ी घोषणा, कल से सिनेमाघरों में देख पाएगे फिल्म

जी हा निर्माता ने एक बड़ी घोषणा की है जिससे रिलीज से पहली ही इस देश भक्ति फिल्म को रिलीज से पहले देख सकते है। जहां इसे 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है किन्तु कल से आप इसे बड़े पर्दे पर देख सकते है। दरअसल आधिकारिक अनाउंसमेंट के अनुसार कल 18 नवंबर से पेड प्रीव्यू रखे गए है।

ये कदम निर्माता ने 1962 में हुए रेजांग ला युद्ध 63वीं वर्षगांठ के कारण उठाया है। इस पेड प्रीव्यू के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। हालांकि 120 बहादूर के पेड प्रीव्यू कुछ शहरों में रखे गए है। जिसे आप बुक माय शो पर चेक कर सकते है।

निर्माता के लिए पेड प्रीव्यू रखना पड़ सकता है भारी

निर्माता की और से लिए गया ये रिस्क फिल्म के बिजनेस के लिहाज से गलत साबित भी हो सकता है। क्योकि सामान्यतः फिल्म रिव्यूज के आधार पर चलती है। जिससे पहले दिन एक बड़ी ओपनिंग से ये चूक सकती है। किन्तु परिणाम इसका उल्टा भी हो सकता है।

दरअसल कल दर्शकों की और से फिल्म को निराशाजनक रिस्पांस मिलता है तो, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो वही दूसरी और रिव्यूज सकारात्मक रहे तो, ये फिल्म पहले दिन बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब होगी।

ये भी पढ़े… Sunny Deol: 4 साल में बनी सनी देओल ये फ‍िल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी बुरी तरह, रही थी महाफ्लॉप

120 बहादुर फिल्म की कहानी क्या है

120 बहादुर उन 120 वीर सैनिकों की कहानी है जिन्होंने 1962 के रेजांग ला युद्ध में हजारों चीन सैनिकों के सामने अपना वीरता का पराक्रम दिखाया था। फिल्म में इमोशनल कहानी के साथ शानदार देशभक्ति देखने को मिल सकती है। इसमे फरहान अख्तर साथ ही राशी खन्ना मुख्य भूमिका में है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment