माननीय महोदय/महोदया,
मैंने CTET परीक्षा 2022 (दिसंबर) में भाग लिया था।
मेरा Application Number है: 22101701008
बिषय: CTET Roll Number उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध
दुर्भाग्यवश मेरा Roll Number खो गया है, जिसके कारण मैं DigiLocker से अपना CTET प्रमाणपत्र और अंक पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहा हूँ।
कृपया मुझे मेरा Roll Number उपलब्ध कराने की कृपा करें।
मेरे विवरण निम्नलिखित हैं:
- नाम: Pragati
- पिता का नाम: Mahkar Singh
- जन्मतिथि: 14/06/2000
- परीक्षा का पेपर: (Paper I)
- मोबाइल नंबर: 9758460353
- ईमेल ID: Kmanish9575@gmail.com
आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
सादर,
प्रगति

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।