2025 Movie Flops: 2025 मे रिलीज होने वाली फिल्में हिट या फ्लॉप जाने।

2025 Movie Flops: साल 2025 शुरू हो चुका है ऐसे मे फिल्में भी सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है ये 2025 का पहला महीना चल रहा है इस जनवरी मे बॉलीवुड की 5 फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमे से 3 फिल्में रिलीज हो चुकी तो वही 2 फिल्मों की एंट्री होनी बाकी फ़िहलाल अभी तक बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उसने फिल्म निर्मताओं का नुकसान कराया है जो अपने अपने बजट से आधी कमाई भी नहीं कर पा रही है अब तो इन फिल्मों का हाल काफी बूरा हो चुका है जिन पर फ्लॉप खतरा मंडरा रहा है आए जानते है।

2025 Movie Flops

2025 की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों के लिए सही नहीं रही है अभी तक जनवरी 2025 मे 3 मूवी रिलीज हो चुकी है जिनकी परफॉरमेंस काफी खराब हैं जो सोचने लायक है कि ऑडीयंस क्या चाहती है। दरअसल अनवरी 2025 मे अभी तक सोनू सूद की फतेह, कंगना रनौत की इमरजेंसी और अजय देवगन की आज़ाद रिलीज हुई जिनकी कमाई संकेत दे रही है कि, फिल्म अब खतरे मे पहुंच चुकी जहा से बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करना काफी मुश्किल है ऐसे मे इन सभी फिल्में के ऊपर फ्लॉप का टैग मंडरा रहा है।

Bollywood Box office Collection & Verdicts 2025

नीचे 2025 मे रिलीज होने वाली फिल्मों और आंकड़े सम्मलित किए गए है

FilmRelease Date1st WeekBudgetVerdicts
फतेह10 जनवरी 202511.1 करोड़ रुपये50 करोड़
आज़ाद17 जनवरी 20256.46 करोड़ रुपये (अनुमानित) Day 680 करोड़
इमरजेंसी17 जनवरी 202513.40 करोड़ रुपये60 करोड़
स्काई फोर्स24 जनवरी 202599.70160 करोड़
देवा31 जनवरी 202550 करोड़
बैडएस रवि कुमार7 फरवरी 202520 करोड़ रुपये
लवयापा7 फरवरी

फतेह

दोस्तों पहली फिल्म सोनू सूद की फतेह थी जिसे 10 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया था जिसमे सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नाडीज़ मुख्य लीड रोल मे थी साथ ही नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम रोल मे थे ये एक फिल्म एक्शन सीन से भरपूर थी जिसका निर्देशन खुद सोनू सूद ने ही किया था। पर इसकी शुरुआत भी काफी खराब रही है दर्शको ने इसे कुछ खास तबब्जों नहीं दी है।

जिसके जिसके कारण अब इस फिल्म पर फ्लॉप का टैग मंडरा है बता दे की इसे रिलीज हुए 12 दिन हो चुके है और इन 12 दिनों मे सेकनिल्क के अनुसार भारत से महज 12.60 करोड़ रुपये की ही कमाई की है जबकि इसका बजट रिपोर्ट के मुताबिक 50 करोड़ रुपये का है।

आज़ाद

दूसरी फिल्म अजय देवगन की आज़ाद है जिसे 17 जनवरी को रिलीज किया गया था जिसमे दो नए चेहरे की एंट्री हुई है एक अमन देवगन और राशा थडानी इन दोनों की आज़ाद पहली फिल्म थी जिनकी ज़िम्मेदारी अजय देवगन ने उठाई थी लेकिन अजय जितना बड़ा नाम होने के बाद भी आज़ाद का हाल काफी बूरा हो चुका है जी हा इसे रिलीज हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस हैरान कर रही है जी हा दरअसल आज़ाद जिसने थिएटर मे 6 दिन बिता चुके है पर इसने 6 दिनों मे सेकनिल्क के अनुसार अनुमानित 6.46 करोड़ की कमाई ली है। जबकि इसका बजट 80 करोड़ बताया गया है।

इमरजेंसी

तीसरी फिल्म जो रिलीज हो चुकी इमरजेंसी जिसे आज़ाद के साथ रिलीज उतारा गया था हालांकि ये फिल्म भले ही कम की हो लेकिन इसके हर किरदार ने लोगो का दिल जीता है फिल्म को सकरात्म्क रिव्यूस मिले है जिसमे कंगना की एक्टिंग को काफी सराहा गया है तो वही सहकलाकारों ने काफी जबरदस्त काम किया है लेकिन इसके बावजूद भी ये खुछ खास नहीं कर सकी जो आंकड़े रोज आ रहे है वो दिखते है कि, फिल्म को थिएटर मे देखने के लोग काफी कम संख्या के साथ सिनेमाघरों का रुख कर रहे है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने कमाई के मामले मे निरास किया है।

स्काई फोर्स और देवा

जानकारी के लिए बता दे कि, जनवरी मे 2 फिल्में और रिलीज होनी बाकी है जहा एक 24 जनवरी को अक्षय कुमार स्काई फोर्स है तो वही शाहिद कपूर की देवा जो 31 जनवरी को रिलीज होंगी ऐसे मे इन दो फिल्मों पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई है देखते है ये किस तरह की कमाई करेंगी। हिट होंगी या फ्लॉप

Sharing Is Caring:

Leave a Comment