Jaat Box Office Collection Day 5: जाट की कमाई मे आई तेजी, आज कर रही इतिहासिक कमाई?

Jaat Box Office Collection Day 5: शुरुआती तीन दिनों मे हर रोज जाट ने सिंगल डिजिट मे कमाई की थी। लेकिन कल सनी देओल की इस फिल्म ने शानदार कमाई करके बताया दिया कि, जाट बॉक्स ऑफिस पर लंबी चलने वाली है। जी हा कल इसका फर्स्ट संडे था। ऐसे मे रविवार को जाट ने कमाई के मामले मे तगड़ी उछाल दिखाई तो वही आज भी इसका प्रदर्शन जबरदस्त है क्योकि आज आंबेडकर जयंती है जिसकी बजह आज जाट छुट्टी के दिन धमाका कर रही है। आइए जानते है Jaat Day 5 Collection कितना कर सकती हैं।

Jaat Box Office Collection

सनी देओल की जाट क्रेज हर रोज दर्शको के बीच मे डबल होता जा रहा है। जिसकी कुछ बजह इस फिल्म का टाइटल भी जिससे लोग काफी कनेक्ट हो रहे है साथ ही सनी देओल को जिस तरह से डायरेक्टर ने स्क्रीन पर प्रेजेंट किया है वो दर्शको के लिए थिएटर मे सीटियां मारना और ताली बजाने वाली एंट्री है

जिसे साउथ डायरेक्टर ने मास ऑडीयंस को टार्गेट करके एक्टर को पावरफुल किरदार मे दिखाया है जो हम पहले भी सनी को 90 की दशक की फिल्मों दे चुके है। यही कारण कि, एक्टर के फैंस और अन्य सिनेमा प्रेमी जाट को शानदार रिव्यूज दिए है। जिसका क्रेज हर रोज डबल होता जा रहा ही दिखा रहा है कि, जिससे जाट सिनेमाघरों मे लंबी रेस का घोडा साबित होने वाली हैं।

जी हा फिल्म को ओपनिंग ज्याद नहीं मिली थी जिसकी एक बजह है ये भी कि, फिल्म का देरी से प्रोमोशन करना यदि जिस तरह से निर्माता रिलीज के बाद जाट प्रोमोशन कर रहे है इस तरह का रिलीज से पहले हो जाता है तो अब तक कलेक्शन कुछ और होते है। दरअसल सनी देओल और फिल्म निर्माता की टीम जाट के प्रोमोशन के लिए कई शहरों के दौरे कर रही है जहा पर सनी देओल की प्रशंसको तगड़ी भीड़ देखने को मिली है। कल भी एक्टर जाट के प्रोमोशन के लिए मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद शहर का रुख किया था जहा की सनी देओल की एक झलक देखने के लिए जनता की भरमार थी।

दर्शको का इतना प्यार देखकर सनी देओल ने यूपी बाला को धन्यवाद भी किया था। आज भी वे अन्य शहरो मे जाट का प्रोमोशन करते नजर आएंगे। जिससे फिल्म को फायदा भी हो रहा है। दरअसल कल जाट का पहला संडे था और फायनली कल इसने डबल डिजिट के आंकड़े को पार करके दिखाया है। तो वही आज जाट 14 अप्रैल को तगड़ी कमाई की और इशारा कर रही है। आइए जानते इसकी कमाई के बारें मे।

Jaat Box Office Collection Day 5

दरअसल आज जाट के लिए 5 वां दिन है ऐसे मे आज भी इसके लिए कोई वर्किंग डे नहीं बल्कि अंबेडकर जयंती है जिसकी बजह से आज फिर से इसे छुट्टी का दिन मिल रहा है। जिसका ये फायदा भी उठा रही ऐसे मे जो आंकड़े निकलकर आ रहे है वो शानदार है इसके शुरुआती आंकड़े को देखकर जाट आज 5 वे दिन 8 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट की माने तो, रात 10 बजे तक जाट ने आज पांच वे दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन का कर लिया है।

Jaat Box Office Collection Day 5
Jaat Box Office Collection Day 5
DayIndian Net Collection
Day 1 9.5 करोड़ रुपये
Day 2 7 करोड़ रुपये
Day 3 9.75 करोड़ रुपये
Day 4 14 करोड़ रुपये
Day 5 7. 25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 47.50 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े…जाट का क्रेज जारी, वर्किंग डे मे आज छठे दिन पर का रही तगड़ी कमाई?

Jaat Total Box Office Collection

गोपीचन्द मलीनेनी के डायरेक्शन मे बनने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट जो इस समय दर्शको के बीच मे जबरदस्त हाइप बनाए हुए लेकिन इसका पहले दिन का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.60 करोड़ रुपये का था जो एक साधारण ओपनिंग थी जिसके बाद जाट की कमाई मे ड्रॉप आया कमाए 7 करोड़ रुपये क्योकि वर्किंग डे था।

लेकिन शनिवार को उछाल आया और कमाए 9.75 करोड़ रुपये तो वही कल इसका पहले संडे था जहा ये फायनली डबल डिजिट के आंकड़े को पार करने मे कामयाब रही है। रिपोर्ट के अनुसार जाट ने तीसरे दिन 14 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जिससे जाट की टोटल 4 दिनों की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Jaat Box Office Collection Day 5 Worldwide

लगभग 100 करोड़ मे बनी जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कल की कमाई को मिलाकर 50 करोड़ के पार जा चुका है ऐसे मे आज जाट 5 वे दिन से दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये को पार कर लेगी। पर अभी ये अपने बजट से दूर है। लेकिन देखना होंगा जाट वर्किंग डे मे क्या कमाल करती है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 63.75 करोड़ रुपये

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे बदलाव हो सकता हम इन आंकड़े की पुष्टि नहीं करते।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment