Mood Naikhe Song khesari lal yadav: सुपरस्टार खेसरी लाल यादव (khesari lal yadav) फिर से अपने चाहने वालों को एक और म्यूजिक एल्बम लेकर आ रहे है जी हा हाल ही मे रिलीज हुआ ‘डर लगे खटला पS’ के बाद फिर से एक गाना लेकर आने वाले है जिसके घोषणा उन्होंने खुद की है। जिसमे वे कोमल सिंह के साथ रोमांस करते नजर आएंगे आइए जानते है। क्या है गाने का टाइटल और कितना बजे और किस यूट्यूब चैनल होंगा रिलीज।
खेसरी लाल ने ने की नए गाने की घोषणा
जहा पवन सिंह एक के बाद एक नए-नए म्यूजिक एल्बम रिलीज करने पर लगे है। जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है ऐसे मे खेसरी लाल यादव भी उनसे कम नहीं उनके भी हर हफ्ते म्यूजिक एल्बम रिलीज हो जाता है जहा हाल ही मे धामाकेदार सॉन्ग ‘डर लगे खटला पS’ रिलीज हुआ था जिसमे वे श्वेता सेन के साथ रोमांटिक अंदाज मे दिखे थे ऐसे मे अब फिर से रोमांस से भरा सॉन्ग लेकर आ रहे है जिसकी घोषणा उन्हों ने खुद इंस्टाग्राम पर दी है। जिसका टाइटल ‘मूड नईखे’ (Mood Naikhe Song) हो जो रोमांटिक सॉन्ग को दर्शा रहा है।
खेसरी लाल और कोमल सिंह फिर से एक साथ करेंगे रोमांस
भोजपुरी फैंस खेसरी लाल यादव और कोमल सिंह की जोड़ी को इस समय खूब प्यार दे रहे हैं यही कारण निर्माता इस जोड़ी को बार-बार एक साथ लेकर आ रहे है एक हफ्ते पहले रिलीज हुए इनका ‘पायल’ जो गदर मचा रहा है जिसमे खेसरी और कोमल सिंह की जबरदस्त कैमिस्ट्री देख फैंस क्रेज़ी हो रहे है। जिसमे इनका रोमांटिक अंदाज लोगा को पसंद आ रहा है ऐसे मे फिर से ये जोड़ी धमाल मे मचाने के लिए तैयार है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग होंगा जिसमे कोमल सिंह खेसरी लाल की पत्नी की भूमिका मे होंगी।
‘मूड नईखे’ कब और किस चैनल पर होंगा रिलीज
ये सॉन्ग एंटरटेनर होने वाला है क्योकि ये खेसरी और शिल्पी राज की आवाज मे होंगा जो दर्शको को इनकी आवाज सुनने के लिए आकर्षित करती है फ़िहलाल रिलीज की बात करें तो, Mood Naikhe Song कल सुबह 18 अप्रैल को 6 बजे 30 मिनट रिलीज होंगा जिसे West Bhojpuri चैनल पर लॉन्च किया जाएंगा, जिसका इसी चैनल पर एक छोटा सा टीजर रिलीज हुआ है जो रोमांस को दर्शा रहा है।
इससे पहले आ चुके कई सॉन्ग
बता दे कि, खेसरी लाल ‘डर लागे सटला पS’ और पायल से पहले इसी महीने अप्रैल के शुरुआती हफ्ते मे बाबू के बाबू, नज़रिया के दोष लगता सॉन्ग के बाद मार्च मे एक हाक दिही बेना, अब तू सतावल छोड़ द जैसे अन्य गाने रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें दर्शको ने काफी पसंद किया है।
ये भी पढ़े…