Sikandar Box Office Collection Day 22: सलमान खान की सिकंदर ने किया हैरान, आज बज रहा डंका?

Sikandar Box Office Collection Day 22: सलमान खान की सिकंदर तीसरे हफ्ते मे चल रही है लेकिन अब कमाई के मामले मे इसका ग्राफ काफी नीचे आ गया है। जो अब रोजाना 20 लाख के आंकड़े को भी टच नहीं कर रही है। जिसकी एक बजह जाट और केसरी 2 भी है। आइए जानते है Sikandar Day 22 Collection टोटल कितना हो चुका है।

Sikandar Box Office Collection

ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर जिसे बड़े पर रिलीज किया गया था। साथ ही इसका बजट भी काफी ज्यादा रखा गया था किन्तु इसकी कमाई सामान्य रही है जबकि सिकंदर का इंतेजार भाईजान के फैंस और अन्य दर्शक इसकी अनाउंसमेंट से ही कर रहे थे। ऐसे मे रिलीज से पहले सिकंदर ने अच्छा माहौल बना रखा था खास कर इसके टीजर और ट्रेलर से पहले क्योकि कुछ लोगो का ट्रेलर लोगो की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था। जिससे इस बड़ी फिल्म के ट्रेलर को दर्शको पर जो इम्पैक्ट डालना चाहिए था। वो नहीं डला जिसकी बजह से ऑडीयंस ने सिकंदर को सामान्य फिल्म की तरह ही तबब्जों दी है।

जी हा कई विशेषज्ञो द्वारा सिकंदर से रिलीज से पहले कहा गया था कि, सिकंदर 500 या 400 करोड़ की कमाई लाइफटाइम मे करेंगी पर रिलीज होते ही सिकंदर के पहले ही दिन से पता लग गया था कि, इसका लाइफटाइम कलेक्शन क्या होने वाला है। लेकिन दात देनी चाहिए सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग की जिसने सिकंदर को मात्र एक हफ्ते मे ही आसानी से भारत मे 100 करोड़ रुपये के पास पहुंचाया क्योकि लोगो ने इसे मिक्स रिव्यूज दिए थे। उसके बाद इसकी पहले हफ्ते की कमाई उत्तम रही थी।

सिकंदर मूवी की टोटल कमाई

हालांकि दूसरे हफ्ते के शुरुआत मे भी सिकंदर ने अच्छी पकड़ बना ली थी। लेकिन सनी देओल की जाट सिनेमाघरों मे दस्तक देते ही इसकी कमाई लड़खड़ा गई, क्योकि इसके आते ही ये लाखों मे आ चुकी थी तब से लेकर सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर कमबैक नहीं किया है। जहा इसने सेकंड वीक से 17.55 करोड़ का कारोबार किया था तो वही सिकंदर ने तीसरे हफ्ते मे तो इसकी कमाई काफी कम रही है। और कमाए थे 2.1 करोड़ रुपये और अब ये तीसरे हफ्ते मे है जहा जाट के बाद केसरी 2 जैसी फिल्म इसके सामने हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 22

तीसरे हफ्ते मे सिकंदर काफी नीचे आ चुकी हैं जाट और केसरी 2 की बजह इसका 20 वे दिन का कलेक्शन मात्र 5 लाख रुपये रहा था तो वही कल सिकंदर का 21 वां दिन था जहा शनिवार को इसने कुल 9 लाख रुपये की कमाई जिससे सेकनिल्क के आनुसार सिकंदर का 21 दिनों का टोटल नेट कलेक्शन 110.04 करोड़ रुपये का हो चुका है। तो वही आज इसका 22 वां दिन और रविवार है आज सिकंदर 12 से 13 लाख का कलेक्शन आसानी से कर सकती है। जिसके फायनल आंकड़े कल आएंगे। बता दे कि, इसका बजट 200 करोड़ का है।

Sikandar Box Office Collection Day 22
Sikandar Box Office Collection Day 22

सिकंदर के डे वाइज़ कलेक्शन नीचे निम्न प्राकर है

DayIndian Net Collection
Week 190.25 करोड़ रुपये
Week 217.55 करोड़ रुपये
Day 130.3 करोड़ रुपये
Day 140.4 करोड़ रुपये
Day 150.6 करोड़ रुपये
Day 160.25 करोड़ रुपये
Day 170.25 करोड़ रुपये
Day 180.15 करोड़ रुपये
Day 190.15 करोड़ रुपये
Day 200.05 करोड़ रुपये
Day 210.09 करोड़ रुपये
Day 220.13 करोड़ रुपये
टोटल कमाई110.17 करोड़ रुपये

सिकंदर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन184.64 करोड़ रुपये

Note: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment