Neelkamal Singh और Shrishti Uttarakhandi के गाने मे मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा ये विडियो

Bhojpuri Viral Song: नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) जिनकी आवाज लोगो के दिल मे उतर जाती है उनके म्यूजिक एल्बम अन्य भोजपुरी गानो से अलग होते है जिसमे खूबसूरत दृश्य के साथ शानदार लिरिक्स देखने को मिलते है ऐसी ही एक सॉन्ग जो दर्शको का पसंदीदा बना हुआ है जबकि रिलीज हुए 9 महीनो से ज्यादा का बक्त हो चुका है। इस गाना का टाइटल ‘जियरा के जरी रहS’ जो जल्द 100 मिलियन के आंकड़े को टच करने वाला है। जो इस समय लोगो का खूब मानोरंजन कर रहा है।

जबरदस्त बोल और आवाज के साथ ‘जियरा के जरी रहS’ ने मचाई धूम

नीलकमल सिंह जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सिंगर मे से एक है। जिसकी बजह उनकी दिल छू लेने वाली आवाज है जिसकी बजह आज उनके पास लाखो की फैन फॉलोइंग है ऐसे मे जब ही ये स्क्रीन पर आते है तो, फैंस इन्हें खूब प्यार देते है जो इस समय फैंस इनके ‘जियरा के जरी रहS’ सॉन्ग को दे रहे है जी हा 2024 मे मध्य रिलीज हुए ये भोजपुरी एल्बम ने अभी तक अपनी खूबसूरत आवाज और बोल से लोगो को अपनी जाल मे फसा रखा है। जिसे सुनकर आप भी आनंदित महसूस करने वाले है।

जिसमे जादू बिखेरा है आशुतोष तिवारी द्वारा लिखे गए बोल ने, जो लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहे है। तो वही बोल के साथ अटैच किया गया एंटरटेनर म्यूजिक जो आपको स्टेज पर झूमने पर मजबूर करेंगा, साथ ही गाने के और ऊपर लेने जाने का काम नील कमल सिंह और शिल्पा रा की आवाज।

नीलकमल सिंह और शिल्पा राज की कैमिस्ट्री

Video Credit: Neelkamal Singh Official

गाने मे कलाकारो की कैमिस्ट्री स्क्रीन पर काफी रोल प्ले करती है जिससे दर्शक ज्यादा विडियो से कनेक्ट करते है ऐसे मे स्क्रीन पर नजर आ रही नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी कैमिस्ट्री लोगो को आकर्षित करने वाली है जो, म्यूजिक एल्बम को हिट की और लेने जाना का काम किया है।

गाने मे आप देख सकते है कि, सिंगर स्टाइल लुक के साथ अलग ड्रेस मे सृष्टि के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है। जिसमे दोनों कलाकारो के एक्सप्रेशन कमाल के है।

डायरेक्शन और कोरियोग्राफी ऐसी जो दिल जीत लेगी

दर्शको को मनोरंजन के तौर पर पेश किया गया सॉन्ग जिसमे बिभांशु तिवारी का डायरेक्शन देखने को मिला है। आपको गाने के साथ बांधे रखेंगे, साथ ही इसमे की गई गुलाम हुसैन रिजवी की कोरियोग्राफी जो गाने मे जान डाल रही है। आप भी ‘जियरा के जरी रहS’ गाने के लुत्फ उठाने के लिए Neelkamal Singh Official यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।

100 मिलियन के आंकड़े से कुछ ही दूर

गाने को मिले जबरदस्त रिस्पांस के कारण ये 100 मिलियन को टच करने से कुछ ही दूरी पर है। जी हा ‘जियरा के जरी रहS’ सॉन्ग को अब तक 9 करोड़ 63 लाख से ज्यादा देखा आ चुका है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment