Bhojpuri Song Ghaghari: पवन सिंह (Pawan Singh) जब भी आते है तो, उनके गाने ने केवल हिट बल्कि इंटरनेट पर गर्दा उड़ा देते है। इस साल भी उन्हों ने अपने नए म्यूजिक एल्बम से लोगो के काफी दिल जीते है। ऐसे मे एक म्यूजिक एल्बम जो इस समय यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंडिंग मे है जिसे रिलीज हुए 2 दिन हुए है मगर इसने लाखो व्युज बटोर लिए है जल्द ही ये 10 मिलियन को पार करने वाला है।
दरअसल पवन सिंह और शिल्पा राज की आवाज मे नया सॉन्ग ‘घघरी’ (Ghaghari Song) धूम मचा रहा है जिसके मनमोहक बोल लोगो को आकर्षित करने वाले है पवन सिंह और कैमिस्ट्री जिसमे श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) कहर ढा रही है। श्रोताओं का ये गाना खूब पसंद आ रहा है। आइए जानते है घघरी सॉन्ग के बारें मे।
Table of Contents
संगीत और बोल लाजवाब
पवन सिंह इस साल के शुरुआत मे ही कई हिट गाने दे चुके है 13 अप्रैल को ‘दिलवा ले जा रुमाल में’ सॉन्ग रिलीज हुआ था तो वही इससे पहले भी ‘कमर दबादी’ ने लोगो को खूब ध्यान खीचा था ऐसे मे अब ‘घगरी’ सॉन्ग ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। गाने को प्रियांशु सिंह ने काफी बेहतर से तरह से डायरेक्ट किया है। तो वही इसके दमदार लिरिक्स जो म्यूजिक एल्बम की जान है। जिसे आशुतोष तिवारी ने लिखे है जो इस तरह के गाने कई लिखे चुके है। ऐसे मे इस बाद राइटर्स के बोल लोगो को काफी पसंद आ रहे है।
पवन सिंह और श्वेता सिंह की कैमिस्ट्री ने मचाया धमाल
Video Credit: T-Series Hamaar Bhojpuri
सुपरस्टार पवन सिंह जिनके साथ कई एक्ट्रेस स्क्रीन पर नंजर आ चुकी है। ऐसे मे इस बार एक्टर श्वेता सिंह के साथ नजर आ रहे है जिनके हॉट अंदाज ने एक्टर संग तहलका मचा दिया है। इस रोमांटिक गाने को लोग बार-बार इसलिए भी पसंद कर रहे है क्योकि श्वेता ने गाने मे शानदार परफॉरर्मेंस दी है जिसे शोसल मीडिया पर काफी लाइक किया जा रहा है।
आप देख सकते है श्वेता सिंह शॉर्ट ड्रेस मे बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग की तरह लोगो का दिल बहलाती नजर आ रही है। जिसमे पवन सिंह इनके साथ डांस करते दिख रहे है।
विडियो डायरेक्टर और दिल खुस करने वाली कोरियोग्राफी
दर्शको को एंटरटेन करने के लिए डायरेक्टर भिभांशु तिवारी सिंह ने कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। ऐसा काम उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में करके दिखाया है। इस बार भी भिभांशु ने ‘घगरी’ को बेहतर तरह से अपने डायरेक्शन मे बुना है। जिस तरह से डायरेक्टर ने पावर स्टार और श्वेता को स्क्रीन पर पेश किया है वो लोगो को दिल खुस करने वाला है।
साथ ही गाने मे जान डाल रहा गोल्डी जयसवाल और सनी सोनकर की कोरियोग्राफी, जिसमे श्वेता शर्मा का हॉट डांस दर्शको को मदहोस कर दिया है। गाने को एक ही जगह शूट किया गया है। जिसमे इन 2 कलोकारो के अलाबा बैकग्राउंड डांसर्स को भी फुल जोश के साथ नजर आ रहे है जिससे ये गाना और रोमांचित लग रहा है।
यूट्यूब पर हुआ नंबर ट्रेंड
गाने मे रोमांस, बोल, और शानदार कोरियोग्राफी साथ ही अन्य कई बजह से ये गाना श्रोताओं के लिए बेहद खास जो उन्हें मनोरंजन देने का वादा करता है। आप भी इसे T-Series Hamaar Bhojpuri चैनल पर सुन सकते जो आपको निराश नहीं करेंगा बता दे कि, इस सॉन्ग को इस चैनल पर 8 मिलियन से ज्यादा व्युज के साथ अब ‘घगरी’ यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा हैं।
ये भी पढ़े…