Maalik New Movie Release Date: राजकुमार राव की आगामी फिल्म मालिक को लेकर एक ऑफिसियल अपडेट सामने आई है दरअसल गैंगस्टार एक्शन थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स ने चेंज कर दी है जहा पहले ये 20 जून को सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली थी लेकिन अब इसके लिए दर्शको को इंतेजार करना पड़ेगा आइए जानते मालिक की रिलीज डेट क्या है।
Maalik New Movie Release Date
2025 मे कई बड़ी फिल्मों का आगाज होने वाला है जिसमे कई फ्रेंचाइजी फिल्में भी शामिल है जिसका इंतेजार फैंस बेसब्री से कर रहे है। ऐसे मे इन मच अवेटेड फिल्मों मे अभिनेता राजकुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ भी हैं जिसका इंतेजार ऑडीयंस को बेसब्री से है। लेकिन ये इंतेजार अब और होने वाला है क्योकि आज आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मालिक की रिलीज डेट को बदल दी गई है। जिसके चलते फिल्म अब देरी से रिलीज होंगी
मालिक मूवी की नई रिलीज डेट क्या है?
राजकुमार स्टारर फिल्म मालिक जो अब 20 जून को रिलीज नहीं होंगी, निर्माता ने कड़ा फेसला लेते हुए इसकी आधिकारिक रिलीज डेट 11 जुलाई रखी है जी हा राजकुमार राव के अनुसार ‘मालिक’ फिल्म अब 11 जुलाई को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली। ऐसे मे इस गैंगस्टार की कहानी को देखने के लिए फैंस को और इंतेजार करना होंगा।
मालिक मूवी मे कौन-कौन आएंगे नजर
राजकुमार राव की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है जिसमे इनके साथ पहली बार अक्षय कुमार की हीरोइन मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। साथ ही हुमा कुरैशी, मेधा शंकर और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे अन्य कलाकार नजर आने वाले है। बता दे कि, मालिक को पुलकित द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। जिसमे संगीत सचिन-जिगर का है। तो वही निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।
राजकुमार की स्त्री 2 ने रचा था इतिहास
जानकारी के लिए बता दे कि, इनकी पिछले साल स्त्री 2 रिलीज हुई थी जो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाउ फिल्म बनी, इस फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। बता दे कि, ‘मालिक’ मूवी से पहले इनकी भूल चूक माफ’ 9 मई को रिलीज होंगी। इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है जो स्त्री 2 और छावा जैसी फिल्म बना चुका है। इस प्रोडक्शन पर लोगो का काफी विश्वास बना हुआ फ़िहलाल देखते है राजकुमार की ‘मालिक’ लोगो को कितने इंप्रेस कर पाती हैं।
ये भी पढ़े…
- Kesari 2 Box Office Collection Day 8: स्काई फोर्स के टक्कर मे केसरी 2 हुई फेल, जाने फर्स्ट वीक कलेक्शन
- Kapkapiii Teaser: तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की फिल्म कपकपी का डराने वाला टीजर हुए रिलीज़
- Jaat Box Office Collection Day 16: जाट बॉक्स ऑफिस पर आज क्या डंका बजाएंगी या नहीं जाने लाइव रिपोर्ट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।