Pawan Singh Senura Daal Ke Song: आज जहा खेसरी लाल यादव ने अपने नए गाने की अनाउंसमेंट की है लेकिन अब पावर स्टार (Pawan Singh) ने इसकी टक्कर मे एक म्यूजिक एल्बम लेकर आ रहे है जिसकी घोषणा आज हो चुकी है। जी हा कुछ मिनट पहले पवन सिंह ने अपने नए सॉन्ग ‘सेनुरा डाल के’ की अनाउंसमेंट से सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है आइए जानते इसकी रिलीज डेट के बारें मे।
पवन सिंह ने की ‘सेनुरा डाल के’ सॉन्ग की घोषणा
पावर स्टार से लोकप्रिय भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पावन सिंह जिनके नए म्यूजिक एल्बम के लिए फैंस बेसब्री से इंतेजार करते है। ऐसे मे उनका नए गाने के लिए फैंस को भी ज्यादा दिनों का इंतेजार नहीं करना पड़ता है क्योकि पवन एक महीने मे कई म्यूजिक एल्बम रिलीज करते है आज से 4 दिन पहले जहा उनके ‘घघरी’ सॉन्ग को लॉन्च किया गया था। जो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए ट्रेंडिंग मे है तो वही अब उनका ‘सेनुरा डाल के’ सॉन्ग रिलीज हो रहा है। जिसकी अनाउंसमेंट आज हो चुकी है। जिसमे उनके साथ दर्शना बनिक नजर आने वाली है।
इमोशनल सॉन्ग होंगा सेनुरा डाल के’
जहा हाल मे उनका तड़क भड़क सॉन्ग ‘घघरी’ रिलीज हुआ जिसमे वे एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखे है तो वही इस बार वे अपने फैंस के लिए इमोशनल सॉन्ग लेकर आ रहे है जी हा दरअसल इस म्यूजिक एल्बम मे पवन सिंह का दिल टूटना वाला है। जिसमे उनकी प्रेमिका किसी दूसरे से शादी कर लेती है। ऐसा इसके पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है जिसमे पवन सिंह दुखी नजर आ रहे है तो वही एक तरफ एक्ट्रेस विवाह की झलक देखने को मिल रही है। जिसे देख फैंस इस भावुक करने वाले सॉन्ग के लिए एक्साइटेड हो रहे है।
कब और किस चैनल पर होंगा रिलीज
रिलीज के बारें मे बात करे तो, पोस्टर को जारी करते हुए पवन सॉन्ग और दर्शना बनिक का ये इमोशनल सॉन्ग ‘सेनुरा डाल के’ कल 27 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। जिसे आप आधिकारिक तौर पर Aashi Films यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएंगा।
पवन सिंह और खेसरी लाल यादव के गाने की भिड़त
जानकारी के लिए बता दे कि, आज ही खेसरी लाल ने अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग की घोषणा की है। कहा जा रहा ये भी कल 26 अप्रैल को रिलीज होंगा, तो वही अब पवन सिंह अपना ‘सेनुरा डाल के’ सॉन्ग लेकर आ चुके है ऐसे मे देखना होंगा कि, इन दो सुपरस्टारों के म्यूजिक एल्बम मे से कौन बाजी मारता है। देखना दिलचप्स होंगा।
फ़िहलाल आपको बताते चले ‘सेनुरा डाल के’ सॉन्ग मे एक्टर के साथ प्रियंका सिंह की आवाज सुनने को मिलने वाली है। जिसे आप 26 अप्रैल को कथित तौर पर सुबह के समय मे सुन सकते है।
ये भी पढ़े...
- Bhojpuri Viral Video: अरविंद अकेला कल्लू ने तीन सालियों के साथ उड़ाया गर्दा, बार-बार देख रहे लोग
- Jatawa Ke Dantwa Song: फिर से तहलका मचाने आ रहा खेसरी लाल का न्यू सॉन्ग जाने कब हो रहा रिलीज
- Khesari Lal Yadav: खेसरी लाल ये सॉन्ग देखा जा चुका 15 करोड़ से ज्यादा, पर लोगो का नहीं भर रहा मन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।