Cham Cham Chamkelu Song: भोजपुरी स्टार कल्लू का एक और म्यूजिक एल्बम को सुनने के लिए तैयार हो जाए है जी हा फिर से एक नए गाने से कल्लू गर्दा उड़ाने वाले है जिसकी घोषणा आज हो चुकी है गाना का टाइटल है ‘चम चम चमकेलु’ जिसका आज टीजर रिलीज हुआ जिसमे कल्लू और रक्षा गुप्ता डांस करती नजर आ रही है। आइए जानते है ‘चम चम चमकेलु’ सॉन्ग को कब रिलीज किया जा रहा है साथ ही ये इस म्यूजिक एल्बममे आवाज किस किस फ़ीमेल सिंगर कि होने वाली हैं।
कल्लू ने की Cham Cham Chamkelu Song की घोषणा
अब भोजपुरी गाने यूपी बिहार से निकल कर नॉर्थ के हर क्षेत्र मे अपना जलबा बिखेर रहे है। इनके म्यूजिक एल्बम को लोगो को खूब पसंद आ रहे है। यही कारण है कि, भोजपुरी सॉन्ग हर रोज रिलीज होते है। आज भी सुपरस्टार पवन सिंह का ‘सेनुरा डाल के’ रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है तो वही कल्लू भी अपने गाने को लगातार रिलीज करने मे लगे है
इस महीने अन्य गाने रिलीज होने के बाद एक और कल्लू नए सॉन्ग लेकर आ रहे है जिसका टाइटल ‘चम चम चमकेलु’ जिसकी घोषण कुछ घंटे पहले खुद कल्लू ने की है। जिसमे रक्षा गुप्ता नजर आने वाली है ऐसे मे ये अनाउंसमेंट होते उनके फैंस इस म्यूजिक एल्बम का आनंद लेने के लिए इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतेजार मे है।
कब रिलीज होंगा ‘चम चम चमकेलु’ सॉन्ग
आज अरविंद अकेला कल्लू ने अपने इंस्टा पर ‘चम चम चमकेलु’ सॉन्ग की घोषणा की है जिसका टीजर भी रिलीज किया है टीजर मे वैसे तो बोल सुनने को नहीं मिले है लेकिन इसका संगीत और दोनों कलाकारो का डांस लोगो को आकर्षित कर रहा है। जो थोड़ा-थोड़ा अक्षय कुमार का ‘ऊंचा लंबा कद’ सॉन्ग जैसा अहसास दिला रहा है। फ़िहलाल रिलीज की बात करें तो, टीजर के साथ ‘चम चम चमकेलू’ सॉन्ग रिलीज डेट के बारें मे बताया गया है जिसे 28 अप्रैल को लॉन्च किया किया जाएंगा। जिसे आप ‘चम चम चमकेलू’ सॉन्ग को Times Music Bhojpuri चैनल पर जाकर सुन सकते है।
किसने गाया है ये सॉन्ग
‘चम चम चमकेलू’ सॉन्ग कल्लू और शिल्पा राज की आवाज मे होने वाला है। तो वही लिरिक्स आशुतोष तिवारी के होंगे जिनके द्वारा लिखे गए बोल कमाल के होते है। म्यूजिक प्रियांशु सिंह का होंगा, फ़िहलाल टीजर के अनुसार ये सॉन्ग धमाल मचाने के लिए तैयार जिसमे कई छवि दिखाई गई है।
आपके बता दे कि, कल्लू का हाल मे ही ‘मरद के रूप मे हाथी’ के साथ इस महीने अप्रैल मे अन्य म्यूजिक एल्बम रिलीज हो चुके है। जिसे फैंस ने पसंद भी किया है ऐसे मे देखना होंगा ‘चम चम चमकेलू’ सॉन्ग लोगो को कितना प्राभवित कर पाता है। ये तो 28 अप्रैल को पता चल पाएंगा।
ये ही पढ़े…
- Bhojpuri Viral Video: अरविंद अकेला कल्लू ने तीन सालियों के साथ उड़ाया गर्दा, बार-बार देख रहे लोग
- Bhojpuri Trending Song: खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल, हो चुका वायरल
- Pawan Singh का नया गाना ‘सेनुरा डाल के’ हुआ रिलीज

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।