Sikandar Box Office Collection Day 30: जाट ने किया बेहाल, केसरी 2 ने किया कांड, जाने टोटल कमाई

Sikandar Box Office Collection Day 30: सलमान खान की सिकंदर जिसे फायनली सिनेमाघरों मे रिलीज हुए एक महीने हो चुका है यानि अभी भी तमाम फिल्मों और धीमी के बावजूद सिकंदर सिनेमाघरों मे मौजूद है। ऐसे मे इस एक महीने जो कलेक्शन किया है उससे साबित हो रहा है कि, ये फिल्म 200 करोड़ को आंकड़े को टच करना अब इसके लिए असंभव होते हुए दिख रहा है।

दरअसल पिछले कई समय सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आ रही है। खासकर केसरी 2 के बाद इस फिल्म की हालत और खराब हो चुकी है ऐसा इसकी कलेक्शन की रिपोर्ट बता रही, कल भी सिकंदर का संडे था लेकिन कमाई मे कोई ग्रोथ नहीं देखी गई है। आइए जानते है Sikandar Day 30 Collection के बारें मे।

Sikandar Box Office Collection

‘किसी का भाई किसी जान’ के बाद सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर को सिनेमाघरों लेकर आए थे जिसे भारत मे ही नहीं ओवरसीज मे काफी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार इसे विदेशो से 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली थी जो काफी ज्यादा हैं। निर्माता और डायरेक्टर एआर मुरुगदास का दावा था कि, ये फिल्म लोगो को काफी पसंद आएंगी खास कर सलमान खान के फैंस के लिए खास होंगी।

जो हुआ भी कुछ ऐसा ही फिल्म को भाईजान के फैंस ने इंजॉय किया, लेकिन अन्य दर्शको के लिए ये फिल्म साधारण रही है जिसकी बजह से नतीजा ये रहा है कि, इसने शुरुआती दिनों मे ठीक ठाक कलेक्शन किया लेकिन काम काज वाले दिन आते ही ये बॉक्स ऑफिस पर कमज़ोर पढ़ने लगी।

केसरी 2 के बाद सिकंदर की कमाई रही कम

सलमान खान की सिकंदर जिसने 30 मार्च से 9 अप्रैल तक बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कारोबार किया लेकिन 10 अप्रैल को जाट की रिलीज से इसकी कमाई मे ड्रॉप देखा गया लेकिन सबसे बड़ा ड्रॉप केसरी 2 के बाद देखने को मिला जहा से सिकंदर ने छुट्टी के दिनों मे भी खुछ विशेष नहीं कर सकी, दरअसल केसरी 2 के आते है जहा सिकंदर 18 अप्रैल से 20 से 50 लाख के बीच मे कमाई कर रही थी लेकिन अक्षय की इस फिल्म के बाद इसकी रोज की कमाई 10 लाख से भी नीचे हा चुकी है।

Sikandar Box Office Collection Day 30

फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, सिकंदर ने 10 दिनों से लगभग 110 करोड़ की कमाई कर ली थी। और इसके बाद ये 10 लाख से नीचे की कमाई करती रही है। जहा सिकंदर ने 26 वे दिन 5 लाख 27 वे दिन कुल 1 लाख रुपये 28 वे दिन फिर से 1 लाख तो वही कल संडे के दिन भी सिकंदर ने 29 वे दिन एक बार फिर से 1 लाख रुपये कमाए जिससे पता पता लग रहा है ऑडीयंस सिकंदर को लेकर रूचि नहीं दिखा रही है। सेकनिल्क के अनुसार सिकंदर की टोटल कमाई 29 दिनों से 110 करोड़ की हो चुकी हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 30
Sikandar Box Office Collection Day 30

सिकंदर का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 90.25 करोड़ रुपये
Week 2 17.55 करोड़ रुपये
Week 3 2.1 करोड़ रुपये
Day 20 0.05 करोड़ रुपये
Day 21 0.05 करोड़ रुपये
Day 22 0.1 करोड़ रुपये
Day 23 0.06 करोड़ रुपये
Day 24 0.04 करोड़ रुपये
Day 25 0.05 करोड़ रुपये
Day 26 0.05 करोड़ रुपये
Day 27 0.01 करोड़ रुपये
Day 28 0.01 करोड़ रुपये
Day 29 0.01 करोड़ रुपये
Day 30
टोटल कमाई 110.33 करोड़ रुपये

Sikandar Box Office Collection Day 30 Worldwide

वर्ल्डवाइड से सिकंदर का कलेक्शन 184.85 करोड़ का हो चुका है।

बता दे कि, ये 200 करोड़ मे बनी है ऐसे मे अब लग रहा है सिकंदर दुनिया भर से भी 200 करोड़ कमाना इसके लिए मुश्किल हैं।

Note: ये कमाई सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment