Haryanvi Song Mithi Bole Bangro: यदि आप भी हरियाणवी गानो के दीवाने है खास कर माशूम शर्मा (Masoom Sharma) के तो आपको के लिए दिल छू लेने वाला एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ जो आते ही धमाल मचा रहा है जिसकी बजह इसके बोल और आपकी फेवरेट एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जिसमे वे अपने हुस्न के जलबे बिखेर रही है गाना का टाइटल ‘मीठी बोले बांगरो’ (Mithi Bole Bangro Song) जो इस समय लोगो के दिल जीत रहा है जो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग मे है। जिसके बोल परवेश पेजी ने लिखे है जो लोगो को पसंद आए है
माशूम शर्मा और सपना चौधरी का सॉन्ग हुआ रिलीज
Video Credit: Sonotek Music
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के सॉन्ग आज के समय नॉर्थ के हर क्षेत्र मे अपने पैर पसार रहे है। खासकर हरियाणवी गानो ने गाँव और देहात मे अपना कब्जा कर रखा है। इनके सॉन्ग को गाँव की ऑडीयंस से खूब प्यार मिलता है। जिसकी बजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है जिसके चलते दर्शको के बीच मे इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस इनके नए गाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते है। खास कर दर्शक माशूम शर्मा के म्यूजिक एल्बम के लिए बेसब्री से इंतेजार करते है। ऐसे मे एक बार फिर से माशूम शर्मा दर्शको के लिए एक सॉन्ग लेकर आए जिसका टाइटल Mithi Bole Bangro Song जिसे Sonotek Music चैनल पर रिलीज किया गया है।
माशूम शर्मा की जादुई आवाज कर गई कमाल
फेमस सिंगर मासूम शर्मा जब नया गाना लेकर आते है अपने आवाज से लोगो का दिल जीत लेते है। इस बार भी उनकी मीठी आवाज लोगो को आकर्षित कर रही है जो सीधे दिल मे उतर रही है। जिसकी बजह इसका शानदार म्यूजिक भी है MR.Boota ने दिया है जो गानो को और खास बना रहा है।
सपना चौधरी का दिखा खूबसूरत अंदाज
‘Mithi Bole Bangro सॉन्ग मे सपना चौधरी की खूबसूरती दर्शको को मदहोस कर रही है। जिसमे उन्हें डांस करते हुए उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है। गाने मे भले ही फ़ीमेल सिंगर की आवाज नहीं है लेकिन सपना चौधरी के एक्सप्रेशन कमाल के है।
गाने मे आप देख सकते है मासूम शर्मा शुरुआत मे टी-स्टॉल के पास बैठे उन्हे एक स्वप्न आता, जिसमे उन्हे सपना चौधरी नजर आती है जो व्हाइट ड्रेस मे काफी सुंदर लग रही है तो वही मासूम शर्मा भी गाने गाते नजर आ रहे है ये सॉन्ग मासूम और सपना के प्यार का दर्शा रहा है।
गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर
‘मीठी बोले बांगरो’ मे मासूम शर्मा और सपना चौधरी की शानदार कैमिस्ट्री को देखकर दर्शको ने अच्छा रिस्पांस दिया है। गाने मे डायरेक्शन जीत घनघस बेहतर तरह से किया है साथ ही रेखा द्वारा की गई कोरियोग्राफी और एडिटिंग भी गाने मे और जान डाल रही है।
गाना ने बटोरे लाखो व्युज
बता दे कि, हरियाणवी सॉन्ग 20 अप्रैल को रिलीज हुआ था। जो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है अब ये लाखो व्युज के साथ यूट्यूब पर नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है। मीठी बोले बांगरो को अब तक 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़े…