Akshay Kumar New Movie Oppam: अक्षय की नई फिल्म होंगी रिमेक, साथ मे होंगे सैफ अली खान

Akshay Kumar New Movie Oppam: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जहा केसरी चैप्टर 2 दिल से जीत रहे है साथ ही आज हाउसफुल 5 का पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है लेकिन इसी बीच उनकी नई फिल्म की अपडेट सामने आ गई है। जिसमे दर्शको को सुपरहिट जोड़ी देखने को मिलने वाली है। जी हा फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करने वाले है जिसमे अक्षय कुमार और सैफ अलीखान (Saif Ali Khan) फिर से एक साथ स्क्रीन करते नजर आएंगे। इस नई फिल्म की रिलीज, डेट से लेकर अन्य जानकारी सामने आ चुकी है।

अक्षय कुमार की नई फिल्म की रिपोर्ट आई सामने

हिन्दी सिनेमा मे हर साल तीन से चार फिल्मे यदि कोई एक्टर रिलीज करता है हो, इस इंडस्ट्री मे सबसे ऊपर अक्षय कुमार का नाम आता है। ऐसे उन्होंने एक या दो साल नहीं बल्कि ये सुपरस्टार कई समय से करते नजर आ रहे है। यही कारण है आज के समय मे वे इस फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे बिजी एक्टर मे से एक माने जाते है। जिसकी बजह दर्शको का ढेर सारा प्यार मिलना, जो उन्हें नई फिल्मों को करने पर मजबूर करता है।

ऐसे मे जहा केसरी 2 सिनेमाघरों मे चल रही है और आगामी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज के लिए तैयार किन्तु अब अगले साल की तैयारी भी उन्हों ने शुरू कर दी है। दरअसल खबरे के अनुसार अक्षय कुमार को एक नई फिल्म मिली है। जिसमे उनके साथ फिर से सैफ अली खान स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, साथ ही अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्म दे चुके प्रियदर्शन इस फिल्म को बनाने वाले है।

साउथ फिल्म के रिमेक मे काम करेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार कई रिमेक फिल्मों मे काम कर चुके है पिछले साल रिलीज हुई ‘सरफ़िर’ भी साउथ फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिन्दी रिमेक थी। ऐसे मे के बार फिर खिलाड़ी रिमेक फिल्म मे हाथ आजमा रहे है जिसका नाम ‘ओप्पम’ है। जी हा बताया जा रहा है प्रियदर्शन की इस थ्रिलर फिल्म मे अक्षय कुमार और सैफ अली खान को कास्ट कर लिया गया है।

अक्षय कुमार की ‘ओप्पम’ मूवी कब होंगी रिलीज?

मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ जिसका अब हिन्दी रिमेक प्रियदर्शन बनाने वाले है। ऐसे मे इस नई फिल्म की रिलीज डेट और शूटिंग खबरे सामने आई है । रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की इस नई फिल्म की शूटिंग को 2025 के अगस्त मे शुरू की जाएंगी। जिससे इस फिल्म को अगले साल 2026 मे रिलीज किया जा सके, कहा जा रहा है 2026 के मध्य रिलीज होंगी। साथ ही खबरों के अनुसार अक्षय कुमार को इस मलयालम फिल्म का बहुत बड़ा फेन बताया जा रहा है। उनको जैसी ही ये फिल्म मिली तो, उन्होंने बिना सोंचे समझे जल्द ही इसे करने के लिए हामी भर ली है। वे इसके लिए काफी एक्साइटेड है।

‘ओप्पम’ फिल्म के बारें मे जानकारी

जानकारी के लिए बता दे कि, मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ जिसे साल 2019 मे रिलीज किया गया था जिसमे लीड रोल मे मोहनलाल नजर आए थे ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी जिसमे मोहनाल ने मार्शल आर्ट के रोल मे एक अंधे व्यक्ति का रोल प्ले किया था। ये मूवी हिट साबित हुई थी इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था तो वही ‘ओप्पम’ की कमाई रिपोर्ट के अनुसार 65 करोड़ की रही थी।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment