Dhadkan Re Release Date: साल 2000 मे आई फिल्म धड़कन (Dhadkan) आज भी लोगो कि फेवरेट फिल्म मानी जाती है इसकी रोमांचित कहानी ही नहीं बल्कि इसके शानदार गानो की बजह से भी इस फिल्म को आज भी याद किया गया जाता है। जो अभी भी लोगो को काफी पसंद आते है उस समय धड़कन का जादू सिनेमा प्रेमियों पर खूब चड़ा था ऐसे मे अब फिर से चड़ने वाला है दरअसल इस फिल्म जुड़ी अपडेट सामने आई है जो फैंस को खुस कर देगी है।
Dhadkan Re Release Date
आज से 24 साल पहले रिलीज हुई, रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसे धड़कन जिसने उस समय लोगो के खूब दिल जीते थे। ये फिल्म अपनी कहानी से नहीं बल्कि पाने जबरदस्त गानो की बजह से खूब पसंद की गई थी। जिसमे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ प्रमुख रोल मे शिल्पा शेट्टी नजर आई थी तो वही फिल्म मे महिमा चौधरी भी थी। ऐसे मे अब इस फिल्म को फिर से निर्माता लेकर आ रहे है दरअसल धड़कन को अब फिर से री रिलीज किया जाएंगा, जी हा फैंस के लिए ये फिर से सिनेमाघरों मे लगने वाली है। जिसके रिलीज डेट का भी खुलासा हुआ है।
धड़कन कब होंगी रिलीज
हिन्दी सिनेमा मे एक के बाद एक आईकॉनिक फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है जिसकी शुरुआती कुछ साल पहले ही हुई है। लेकिन अब हार साल बॉलीवुड मे फिल्मों का दोबारा रिलीज होना एक आम बात हो चुकी है। क्योकि बॉक्स ऑफिस पर इनका प्रदर्शन खास रहा है। ऐसे मे इस साल 2025 मे भी कई पुराने फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसमे अक्षय कुमार की सुपर हिट फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का नाम भी शामिल है।
लेकिन अब फिर से उनकी सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ सिनेमाघरों मे लगने जा रही है। जी हा खबरे चल रही धड़कन को फिर से इसी महीने रिलीज किया जाएंगा जिसका री रिलीज डेट 23 मई बताई जा रही है। लेकिन निर्माता ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
धड़कन ने की थी हिट कमाई
11 अगस्त 2000 मे रिलीज हुई धड़कन जिसे धर्मेश दर्शन ने निर्देशित किया था। तो वही निर्माता रतन जैन थे। फिल्म मे जहा अक्षय कुमार ने राम वर्मा के किरदार मे थे जिनकी शादी के साथ शिल्पी शेट्टी के साथ होती है जो शादी से पहले शिल्पा शेट्टी अंजलि के रूप मे देव चोपड़ा (सुनील शेट्टी) की प्रेमिका बनी थी। फिल्म मे किया गया डायरेक्शन और इसके जबरदस्त गानो की बजह से इसे बॉक्स ऑफिस पर ढेर सारा प्यार मिला था। जहा धड़कन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.02 करोड़ कमाए थे तो वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन 22.08 करोड़ रुपये का था।
ऐसे मे देखना होंगा 24 साल पुरानी फिल्म 23 मई को धड़कन जब री रिलीज होंगी क्या सिनेमाघरों मे दर्शको को खीचने का काम करेंगी या नहीं, देखना दिलचप्स होंगा
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Trailer: फैंस के लिए खुसखबरी ‘सितारे जमीन पर’ ट्रेलर होंगा इस दिन रिलीज
- Jaat Box Office Collection Day 27: जाट फिल्म का जाट अंदाज, रेड 2 के बाबजूद कल भी की धाकड़ कमाई,
- Raid 2 Box Office Collection Day 7: रैड 2 की आँधी नहीं ले रही रुकने का नाम कल और आज फिर से मोटी कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
