Jaat Box Office Collection Day 32: जाट ने दिखाया फिर जाट अंदाज, संडे को कर डाली धाकड़ कमाई

Jaat Box Office Collection Day 32: अपने एक्शन अवतार के साथ दर्शको को फिर से सिनेमाघरों मे उत्तेजित करने वाले सुपरस्टार जिनकी जाट लोगो को अब तक मनोरंजन का फुल डोज़ दे रही है। फिल्म भली ही 200, 300 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर सकी लेकिन सनी की जाट लोगो के दिल जरूर जीत पाई है। जिससे सनी और रणदीप हुड्डा की ये फिल्म सिनेमाघरों मे लंबा चल रही है। क्योकि कल अपने पांच वे संडे को फिर से जबरदस्त कमाई कर डाली है।

Jaat Box Office Collection

अपनी नई फिल्म से पुराने दिनों को याद कराने वाले सुपरस्टार सनी देओल जिनकी जाट एक्टर की पुरानी एक्शन फिल्मों को याद दिलाएगी क्योकि इस मूवी मे भले ही साउथ का तड़का है लेकिन एक्टर के एक्शन और डायलॉग उनकी फिल्मों की तरह धाकड़ है जिसे जनता ने भी स्वीकार किया है। जिससे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर के अच्छी कमाई अर्जित कर पाई है। जो दिखाता है कि, सनी देओल का राज फिल्म इंडस्ट्री से जाने वाला नहीं है।

फ़िहलाल उनकी ये मास एंटरटेनर फिल्म लोगो को अब तक सिनेमाघरों में लाने का काम कर रही है। हर रोज के इसकी बेहतर कमाई एक अच्छे टोटल कलेक्शन की और इशारा कर रही है। हालांकि पांच वे हफ्ते के किसी भी दिन जाट ने एक करोड़ का कलेक्शन नहीं किया है। पिछले कई दिनों से जाट की कमाई 50 लाख से नीचे की आ रही है। जिससे ये फिल्म 100 करोड़ से पीछे है। परंतु कल 32 वे दिन जाट ने उछाल दिखाई है। आइए जानते इसकी कमाई

Jaat Box Office Collection Day 32

एक्शन और रोमांचक कहानी के साथ पेश की गई जाट जो खूब चर्चा मे रही है। ऐसे मे अब ये फिल्म 1 महीने से ज्यादा का समय बिता चुकी है। मगर कमाई 100 करोड़ से पीछे है किन्तु कल जाट का 32 वां दिन जिसकी कमाई 25 लाख रुपये की रही है। क्योकि कल जाट का 5 वां संडे था जहा इसे बॉक्स ऑफिस पर बढ़त मिली है। क्योकि हर रोज इसके कलेक्शन 10 लाख के आसपास आ रहे थे। ऐसे मे 22 लाख रुपये की कमाई के साथ जाट मूवी ने 32 दिनों से 88.35 लाख रुपये का कलेक्शन कर किया हैं।

Jaat Box Office Collection Day 32
Jaat Box Office Collection Day 32

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Week 219.1 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
Day 182 करोड़ रुपये
Day 190.65 करोड़ रुपये
Day 200.7 करोड़ रुपये
Day 210.5 करोड़ रुपये
Day 220.22 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.11 करोड़ रुपये
Day 270.11 करोड़ रुपये
Day 280.09 करोड़ रुपये
Day 290.09 करोड़ रुपये
Day 300.09 करोड़ रुपये
Day 310.14 करोड़ रुपये
Day 320.22 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.35 करोड़ रुपये

फिल्म न रिलीज होने का जाट को मिलेंगा फायदा

बता दे कि, इस हफ्ते बॉलीवुड की 2 फिल्में रिलीज होने वाली थी। पर नहीं हुई जिसकी बजह से जाट को फायदा मिला है यदि 2 फिल्में रिलीज होती तो, जाट की सुस्त कमाई और कम हो जाती है। ऐसे मे सामने कोई नई मूवी न होने की बजह से जाट आने वाले दिनों मे ही कम कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों में बनी रहेंगी। जब तक कोई नई फिल्में रिलीज न हो पाती है। फ़िहलाल देखते है वर्किंग डे मे इसकी कैसी हालत रहती है। जो कल पता लगने वाला है।

Jaat का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन118.22 करोड़ रुपये

Note: इस लेख मे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment