Bhoot Bangla Akshay Kumar: अक्षय कुमार के आगामी प्रोजेक्ट मे से सबसे अहम भूत बंगला भी है जिसकी अनाउंसमेंट ने ही फैंस को दोहरी खुसी दी थी। क्योकि सालो बाद सुपरस्टार और प्रियदर्शन की जोड़ी फिर से एक साथ आ रही है लेकिन अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल इस भूत बंगला मे फिल्म मे साउथ सिनेमा के एक और बड़े एक्टर की एंट्री हो चुकी है। जिसने फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया।
Bhoot Bangla मे हुई नए एक्टर की एंट्री
स्काई फोर्स और केसरी 2 के बाद अक्षय कुमार के पास कई ऐसे प्रोजेक्ट है जिनका नाम ही तहलका मचाने के लिए काफी है। क्योकि खिलाड़ी कुमार जहा अपनी क्लासिक फिल्मों के सीक्वल मे नजर वाले तो वही कई कई सुपरहिट फिल्में देने वाले प्रियदर्शन एक साथ आ रहे है। इस जोड़ी ने 2000 के दशक के कई क्लासिक फिल्में दी है। ऐसे मे के बार फिर से ये कई सालो बाद मैदान मे उतर रहे है।
जिसमे ‘हेरा फेरा 3’ और ‘भूत बंगला’ है। जिसके लिए फैंस काफी बेकरार है। जिनकी हर अपडेट फैंस को खुस कर देती है। ऐसे मे ‘भूत बंगला’ को लेकर खबर सामने आई है दरअसल इस चर्चित फिल्म मे साउथ के एक एक्टर की एंट्री हो चुकी है। जिसमे वे अक्षय के साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे।
इस कलकार की हुई फिल्मे मे एंट्री
अपकमिंग फिल्म भूत बंगला जिसकी शूटिंग चल रही है। फ़िहलाल भूत बंगला मे साउथ एक्टर जिशू सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) की एंट्री हो चुकी है। जिसने फैंस को और खुस कर दिया है फिल्म मे वे खिलाड़ी कुमार के साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे बात दे कि, एक्टर कई बेहतरीन हिन्दी फिल्मों मे नजर आ चुके है। जिशू ने अपने इंस्टा पर सेट की फोटो शेयर की जिसमे उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आ रहे है। फोटो मे दोनों मुस्कराते हुए दिखे है। फैंस जिशू की फिल्म मे एंट्री से फैंस के शानदार कमेन्ट देखने को मिल रहे हैं। जो दर्शता है कि, फिल्म की एक्साइमेंट और बढ़ चुकी हैं।
कब होंगी रिलीज?
भूत बंगला की अनाउंसमेंट से फैंस खुसी से झूम उठे थे। ऐसे मे तब से इसकी लगातार शूटिंग देखने को मिल रही है लेकिन उसके बावजूद भी ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल 2026 मे रिलीज होंगी इसकी रिलीज डेट 2 अप्रैल 2026 है।
अनुभवी एक्टर बनाएंगे भूत बंगला को खास
जितनी भी फिल्मों मे अक्षय कुमार, परेश रावल और राजपाल यादव दिखें है तीनों की कॉमेडी टाइमिंग ने फिल्म मे चार चाँद लगाए है ऐसे मे फिर से अक्षय के साथ ये अनुभवी कलाकार अपनी कॉमेडी से फिल्म को खास बनाएंगे, इसमे वामिका गब्बी और शरमन जोशी भी है। साथ ही फिल्म मे तब्बू का भी अहम रोल होने वाला है। फिल्म की कहानी 3 लेखकों द्वारा लिखी गई है।
ये भी पढ़े…
- Raid 2 Box Office Collection Day 13: रैड 2 बनने वाली 200 करोड़ी फिल्म, क्योकि फिर की रिकॉर्ड कमाई
- Housefull 5 की रिलीज डेट? फैंस की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी
- Hit 3 Box Office Collection Day 13: साउथ फिल्म हिट 3 ने कर डाला धाकड़ कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
