Retro Box Office Collection Day 15: साउथ सिनेमा की रेट्रो हिट हुई फ्लॉप जाने धाकड़ कलेक्शन

Retro Box Office Collection Day 15: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या जहा पिछले बिग बजट फिल्म ‘कंगुवा’ लेकर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी किन्तु इस बार उनकी नई फिल्म ‘रेट्रो’ जिसे न केवल पसंद किया जा रहा बल्कि कमाई भी ‘कंगुवा’ फिल्म से कई बेहतर कर रही है। हालांकि अब रेट्रो की कमाई अचानक धीमी हो चुकी है जिससे इसका लाइफटाइम कलेक्शन पर फर्क पहुंचाने वाला ऐसे मे जो फिल्म विशेषज्ञों को शुरुआती दिनों मे इसका कलेक्शन नजर आ रहा था शायद ये उस आंकड़ा को पार न करे फ़िहलाल रेट्रो को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके आइए जानते है आज Retro Day 15 Collection के बारें में।

Retro Box Office Collection

तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर सूर्या जिनकी रेट्रो ने कई फिल्मों का सामना किया है। इसका एक 1 मई को आगाज हुआ है उसी दिन 2 बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों मे एंट्री मारी है। जिसमे से एक हिन्दी फिल्म अजय देवगन की ‘रैड’ जिसने ‘रेट्रो’ की कमाई को प्रभावित किया है। जी हा इसका हिन्दी भाषा से कलेक्शन निराशाजनक है। हालांकि तमिल भाषा मे ये अच्छी कमाई कर गई किन्तु अब इसका हाल सिनेमाघरों ज्यादा सही नहीं है। क्योकि रेट्रो की कमाई मे अचानक पिछले सात दिनों मे गिरावट देखी गई है। जो इस साउथ फिल्म के लिए बेहतर संकेत नहीं है।

जी हा सूर्या और पूजा की ये फिल्म जिसका डायरेक्शन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है। जिसमे एक्शन के साथ रोमांस भी है। जिसमे सूर्या अपने किरदार मे जमे है। जो दर्शको को पसंद भी आया है। लेकिन पहले दिन के बाद रेट्रो से जो अपेक्षा थी। इससे उस तरह कलेक्शन नहीं हो पाया है। लेकिन फिर भी रेट्रो पहले हफ्ते मे अपने बजट के करीब आ चुकी थी। जो दर्शता है कि, फिल्म पहले हफ्ते मे ऑडीयंस को खीचने मे कामयाब रही है क्किंतु सेकंड वीक मे अचानक इसका कलेक्शन गिरना लगा। कल इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का 14 वां दिन जिसकी कमाई इसके पिछले दिन से कम है।

Retro Box Office Collection Day 15

पहले दिन तो जहा इस तमिल फिल्म का कलेक्शन 19.25 करोड़ का लाजवाब रहा था किन्तु हफ्ते के लास्ट दिन इसका कलेक्शन धीरे-धीरे कम होते हुए 2 करोड़ से नीचे पहुंच चुका था लेकिन फिर भी फर्स्ट वीक मे 52 करोड़ 95 लाख की कमाई की। अब रेट्रो का सेकंड हफ्ता चल रहा है जिसने कल 14 वे दिन 52 लाख का कलेक्शन किया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार रेट्रो की 14 दिनों मे सभी भाषा से कमाई 59.32 करोड़ की हो चुकी है। तो वही आज इसका 15 वां दिन है। ऐसे मे आज 7 बजे तक रेट्रो ने 12 वे दिन 0.3 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Retro Box Office Collection Day 15
Retro Box Office Collection Day 15

Retro Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 27.75 करोड़ रुपये
Day 38 करोड़ रुपये
Day 48.15 करोड़ रुपये
Day 53.4 करोड़ रुपये
Day 62.5 करोड़ रुपये
Day 72 करोड़ रुपये
Day 81.9 करोड़ रुपये
Day 91.05 करोड़ रुपये
Day 101.7 करोड़ रुपये
Day 111.7 करोड़ रुपये
Day 120.74 करोड़ रुपये
Day 130.64 करोड़ रुपये
Day 140.52 करोड़ रुपये
Day 150.39 करोड़ रूपये
टोटल कमाई59.69 करोड़ रुपये

रेट्रो का बजट?

बता दे कि, इस फिल्म का बजट 65 करोड़ का है। लेकिन कमाई अभी तक 60 से कम है ऐसे मे लागत तो ये फिल्म आसानी वसूल लेंगी लेकिन हिट के लिए रेट्रो को 65 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करना होंगा।

रेट्रो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब आ चुकी है क्योकि इसका दुनिया भर से कलेक्शन 92 करोड़ का हो चुकाहै।

Note: कलेक्शन मे बाद बदलाव हो सकते है जिसे सेकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment