Phule Box Office Collection Day 21: सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने वाली जाने फुले की टोटल कमाई

Phule Box Office Collection Day 21: इस साल की सबसे बेस्ट फिल्मों की सूची मे बॉलीवुड फिल्मों मे फूले का नाम न हो ऐसा हो नहीं हो सकता है। हालांकि फिल्म कमाई उस अपेक्षाकृत नहीं कर पा रही, जो निर्माता ने इस समाज सुधारक मूवी से उम्मीदें लगा रखी थी। लेकिन कमाई से बढ़कर इस फिल्म ने लोगो के दिल जीते है। यही कारण है कि, शुरुआत से ही कम कमाई करने वाली वाली, फुले अभी भी बड़े पर्दे पर जीवत है

दरअसल जहा इस समय रैड 2 का बोलाबाला है लेकिन फुले भी सिनेमाघरों में लगी हुई है फिल्म को रिलीज हुए 21 दिनों का समय हो चुका है कल इस बायोग्राफिकल मूवी का 21 दिन था। आइए जानते है असल घटना को दिखाती Phule Day 21 Collection कितना किया है। साथ ही टोटल कमाई।

Phule Box Office Collection

25 अप्रैल को रिलीज हुई फुले जिसमे प्रतीक गांधी ने जो अपना अभिनय बड़े पर्दे पर पेश किया, वो इनके लिए यादगार बन गया है। जिन्होंने ज्योतिराव फुले के रूप मे अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस दी है। साथ ही इनकी पत्नी और सावित्रीबाई फुले फुले की भूमका मे नजर आने वाली पत्रलेखा भी फिल्म मे अवॉर्ड की हकदार हैं। उन्होंने भी फिल्म मे जबरदस्त काम किया है। और सबसे खास मे से एक ननंत महादेवन जिनका डायरेक्शन दिल छू लेने वाला है। उन्हों ने कहानी को स्क्रीन पर बेहतर तरह से प्रकट किया है। यही कारण फिल्म के तीनो पहलू अभिनय, डायरेक्शन और कहानी लोगो के जीतनी वाली रही है।

जो स समाज को संदेश देती है कि, कैसे ज्योतिराव और उनके पत्नी ने मिलकर अपनी असाधारण यात्रा मे महिलाओं को पढ़ाया, और ऐसे मे लोगो को अधिकार दिलाया जिनका समाज में शोषण हुआ। जिनकी संघर्ष यात्रा पर बनी कमाल की फिल्म फुले जो दर्शको से लेकर नेता लोग (राहुल गांधी) तक ये फिल्म दिल जीत पा रही है।

लेकिन बॉक्स ऑफिस शानदार या सामान्य कलेक्शन नहीं कर पाई। बड़ी संख्या मे लोगो के नजर अंदाज के बजह फुले के टोटल कलेक्शन कमजोर है जो दर्शा रहा है कि, शायद ये अपने आधी लागत को भी वसूल न कर पाए है। जिसकी बजह कई हो सकती है क्योकि फिल्म को पहले से ही कम स्क्रीन मिली है और अब बॉक्स ऑफिस पर रैड 2 का राज है। जिसके चलते फुले की कमाई ज्यादा नहीं हो पा रही है। आइए जानते है कल की कमाई।

Phule Box Office Collection Day 21

सामाजिक सुधार को दर्शाती फुले जिसकी कमाई पहले दिन से लेकर 21 दिनों तक 1 करोड़ भी पार नहीं कर सकी है हालांकि फुले को आलोचक़ों की तरफ से सराहा गया था। लेकिन फिल्म को ज्यादा स्क्रीन न मिलना और दर्शको के नजरअंदाज की बजह फुले का अब तक का टोटल कलेक्शन 10 करोड़ भी नहीं हुआ है, कल 21 वे दिन फुले की कमाई मात्र 16 लाख रुपये की रही है जिससे सेकनिल्क के अनुसार 21 दिनों मे मे नेट फुले का कलेक्शन 5.66 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Phule Box Office Collection Day 21
Phule Box Office Collection Day 21

Phule Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 10.15 करोड़ रुपये
Day 20.3 करोड़ रुपये
Day 30.6 करोड़ रुपये
Day 40.2 करोड़ रुपये
Day 50.35 करोड़ रुपये
Day 60.22 करोड़ रुपये
Day 70.27 करोड़ रुपये
Day 80.22 करोड़ रुपये
Day 90.21 करोड़ रुपये
Day 100.40 करोड़ रुपये
Day 110.24 करोड़ रुपये
Day 120.19 करोड़ रुपये
Day 130.18 करोड़ रुपये
Day 140.22 करोड़ रुपये
Day 150.21 करोड़ रुपये
Day 160.34 करोड़ रुपये
Day 170.63 करोड़ रुपये
Day 180.22 करोड़ रुपये
Day 190.22 करोड़ रुपये
Day 200.17 करोड़ रुपये
Day 210.16 करोड़ रुपये
टोटल कमाई5.66 करोड़ रुपये

30 करोड़ मे बनी है फुले

बता दे कि, फुले रिपोर्ट के अनुसार 30 करोड़ की लागत बनी है। ऐसे मे यदि इसका हाल ऐसा ही चलता रहा तो, फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योकि अभी बजट इसकी कमाई से ज्यादा दूर है।

Phule Box Office Collection Day 21 Worldwide

आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

Note: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment