Jaat Box Office Collection Day 37: जाट नहीं ले रही झुकने का नाम कल 37 वे दिन की धाकड़ कमाई,

Jaat Box Office Collection Day 37: बॉक्स ऑफिस पर कीड़ी की चाल से अपने टोटल को 90 करोड़ की और ले जाने के लिए जाट हर संभव कोशिश कर रही है। इसकी लगतार धीमी कमाई बताई रही है कि, ये फिल्म 90 करोड़ को पार करने मे जरूर सफल होंगी लेकिन इसके लिए जाट को अपनी गति मे थोड़ा बदलाव करना होंगा, जो इस हफ्ते कर सकती है जी हा दरअसल सनी देओल को फिर से पावरफुल किरदार मे लाने वाली जाट जिसका धमाका बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला था।

किन्तु बाद ये धमाका कम होता गया जिससे नतीजा ये रहा मूवी 90 करोड़ को भी टच नहीं कर पा रही है। हालांकि जाट इस आंकड़े को पार करने की फुल कोशिश कर रही, कल इसने सिनेमाघरों मे 37 वां दिन बिताया है। जिसकी कमाई बता रही है कि, जाट को अभी थिएटर से बाहर नहीं किया जा सकता है। चलिए जनते है Jaat Day 37 Collection के बारें मे।

Jaat Box Office Collection

बड़े पैमाने पर बनाई गई, जाट जो एक ऐसी कहानी को दर्शाती है कि, कैसे प्रमुख विलेन गांव के लोगो पर अत्याचार करता है। लेकिन लीड किरदार अन्याय के खिलाफ धांसू अंदाज के साथ लड़ता हुआ दिखा गया है जिसमे सनी देओल इस किरदार मे नजर आए है। जो जोशीला से भरा हुआ है। जिसमे उनका स्वाभिमान को बेहतर से तरह से दिखाया गया है। साथ ही फिल्म मे डायलॉग भी शानदार है। जिसकी बजह से इसने ऑडीयंस को खूब अट्रैक्टिव किया था। खास कर मूवी के टाइटल और सनी देओल के एक्शन अवतार ने जो हमेशा से ही ऑडीयंस उनके एक्शन और गुस्सैल रूप को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करती है।

ऐसे मे इस बार भी दर्शको ने जाट मूवी का सिनेमाघरों मे खूब लुत्फ उठाया, परंतु सब कुछ सकारात्मक रहने के बाद भी ये कमाई के मामले मे उस स्थान पर नहीं जा पाई जहा जाट को जाना चाहिए था। रिलीज से तगड़ी हाइप और रिलीज के बाद मिला दर्शको के प्यार के बावजूद इसका टोटल कलेक्शन खास नहीं रहा है। दरअसल जाट 10 अप्रैल से सिनेमाघरों मे लगी थी। ऐसे मे इन 5 हफ़्तों मे Jaat Movie का जो कलेक्शन रहा है। वो 90 करोड़ से कम है। फ़िहलाल गोपीचन्द मलिनेनी की जाट का कल 37 वां दिन था जिसकी कमाई सामने आ चुकी है।

Jaat Box Office Collection Day 37

जबरदस्त स्टार कास्ट से सजी जाट जिसमे हमे बॉलीवुड और साउथ शानदार संगम देखने को मिल रहा है। जिन्हें देखने के लिए दर्शक कल भी सिनेमाघरों मे गए थे। जिससे इसका कलेक्शन 7 लाख रुपये का रहा है जी हा जाट ने कल 37 वे दिन कुल 2 लाख की कमाई की है ऐसे मे इसका टोटल कलेक्शन 88.51 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Jaat Box Office Collection Day 37
Jaat Box Office Collection Day 37

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Week 219.1 करोड़ रुपये
Week 36.32 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.1 करोड़ रुपये
Day 270.1 करोड़ रुपये
Day 280.08 करोड़ रुपये
Day 290.08 करोड़ रुपये
Day 300.05 करोड़ रुपये
Day 310.1 करोड़ रुपये
Day 320.15 करोड़ रुपये
Day 330.1 करोड़ रुपये
Day 340.1 करोड़ रुपये
Day 350.07 करोड़ रुपये
Day 360.06 करोड़ रुपये
Day 370.02 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.51 करोड़ रुपये

शनिवार और रविवार कर सकती है अच्छी कमाई

बता दे कि, 100 करोड़ से बनी ये फिल्म शनिवार और रविवार इन 2 दिनों तक भले ही ये फिल्म 90 करोड़ रुपये को पार न करें लेकिन कल से ये बढ़त दिखा सकती है। हालांकि ज्यादा तो नहीं, लेकिन इन दो दिनों से ये 40 लाख को टच कर सकती है। जिसके बाद भी इसका टोटल कलेक्शन 89 करोड़ के आसपास रहेंगा। ऐसे मे 90 करोड़ के लिए इसे लगभग 1 करोड़ की जरूरत पड़ सकती है। जिसे कमाने के लिए जाट को अगले अनुमानित 10 दिनों से भी ज्यादा की अबश्यकता होंगी। क्योकि ‘भूल चूक माफ’ 23 मई रिलीज हो रही है।

जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन118.61 करोड़ रुपये

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

1 thought on “Jaat Box Office Collection Day 37: जाट नहीं ले रही झुकने का नाम कल 37 वे दिन की धाकड़ कमाई,”

  1. Very nice movie . But movie did not get clearance on time from sensor borad. Movie got clearance on Thursday night.
    Information got form production team . But it’s really ture. That is why we did not done booking in advance.. movie very nice.

    Reply

Leave a Comment