Tthe Bhootnii Box Office Collection Day 16: क्लैश से द भूतनी का हाल हुआ ऐसा, कल कर डाली इतनी कमाई

Tthe Bhootnii Box Office Collection Day 16: संघर्ष कर रही संजय दत्त की ‘द भूतनी’ का हाल शुरुआत से ही काफी बूरा रहा है। तो वही अभी ये रोजाना ठीक ठाक कलेक्शन नहीं कर पा रही, हालांकि रिलीज हिए 16 दिनों का समय हुआ है। परंतु द भूतनी का कलेक्शन 50 लाख के करीब भी नहीं आ रहा है ऐसे मे कल भी इसकी कमाई के आंकड़े काफी कम रहे है चलिए जानते है The Bhootnii Day 16 Collection के बारें

Tthe Bhootnii Box Office Collection

बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना आम बात हो चुकी है। लेकिन इससे निर्माताओं को ही नुकसान होता है। ऐसे मे भले ही 2 फिल्में हॉलिडे पर रिलीज होती है लेकिन ज्यादा कलेक्शन से आप उम्मीदें नहीं रख सकते है हालांकि बहुत बार बॉलीवुड की जब फिल्में क्लैश हुई वे सफल भी रही है जिसमे अक्षय कुमार की गोल्ड और सत्येव जयते, गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी अन्य फिल्में हैं। जिन्होंने क्लैश का सामन किया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। जिसकी बजह फिल्मों की दर्शको के बीच रिलीज से पहले ही शानदार हाइप,

ऐसे मे जब इस बार क्लैश हुआ तो, रैड 2 ने बाजी मारी है क्योकि फिल्म रिलीज से पहली ही अपनी जबरदस्त हाइप बना चुकी थी। ऐसे मे रिलीज के समय रैड 2 का ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा था जिसकी बजह संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों ऑडीयंस को लुभाने मे इतना सफल नहीं हो रही है। जिसकी बजह से इस छोटी बजट की फिल्म का कलेक्शन अपनी लागत से काफी पीछे है। पहले दिन लाखो से शुरुआत करने वाली इस फिल्म इसका कलेक्शन और कम हो चुका है।

Tthe Bhootnii Box Office Collection Day 16

सिद्धांत सचदेव के डायरेक्शन मे बनी संजय दत्त और मौनी रॉय की द भूतनी जिसे सिनेमाघरों मे रिलीज हुए 16 दिन हो चुके है। फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी ऐसे मे अब जो कमाई ‘द भूतनी’ की रही है वो मेकर्स को हताश करने वाली है। जो 10 करोड़ से नीचे है। जो उम्मीदें के मुताबिक नहीं है। ऐसे मे कल इसका फ्राइडे था जिसकी कमाई 30 लाख से भी कम है। दरअसल 16 वे दिन द भूतनी ने नेट मे कुल 27 लाख रुपये बिजनेस किया है। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार ‘द भूतनी’ ने 16 दिनों मे 8 करोड़ 41 लाख रुपये की कमाई कर ली है।

Tthe Bhootnii Box Office Collection Day 16
Tthe Bhootnii Box Office Collection Day 16

द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week4.8 करोड़ रुपये
Day 90.49 करोड़ रुपये
Day 100.66 करोड़ रुपये
Day 110.66 करोड़ रुपये
Day 120.5 करोड़ रुपये
Day 130.44 करोड़ रुपये
Day 140.34 करोड़ रुपये
Day 150.25 करोड़ रुपये
Day 160.27 करोड़ रुपये
टोटल कमाई8.41 करोड़ रुपये

द भूतनी की कमाई होंगी और कम

बता दे कि, फिल्म का बजट 30 करोड़ का है ऐसे इसे टच करने के लिए द भूतनी के लिए मुश्किल है क्योकि अगले हफ्ते से 23 मई को ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होंगी। जिसका सकारात्मक माहौल बना हुआ है। ऐसे मे ‘द भूतनी’ की कमाई और कम होने वाली है।

डिस्क्लेमर: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। जो फायनल नहीं है इसमे थोड़ा बहुत बदलाब हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment