Mission Impossible 8 Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म का क्रेज हमेशा से से इंडियन ऑडीयंस पर खूब चढ़ता, जिसे न केवल दर्शक पसंद करते बल्कि कमाई भी धाकड़ होती है। ऐसे में भारतीय ऑडीयंस हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग की रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रही थी। जिसे कल 17 मई को भारतीय सिनेमाघरों मे उतार दिया गया है। और रिलीज होती ये हॉलीवुड फिल्म कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है।
कल जहा ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है। लेकिन आज इसका जादू यंग ऑडीयंस पर खूब चल रहा है। क्योकि संडे है जिससे इसकी कमाई मे शानदार वृद्धि देखी जा रही है आइए जानते है आज Mission Impossible 8 Box Office Collection Day 2 कितना कलेक्शन कर पा रही है साथ ही इसने किन बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ा ।
Mission Impossible 8 Box Office Collection
सिनेमा प्रेमियों की फेवरेट फ्रेंचाइजी मिशन: इम्पॉसिबल जिसकी आठवीं किस्त के लिए विदेशी दर्शक ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शक भी बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। जिसकी बजह 2023 मे रिलीज हुई इसकी 7 वीं किस्त ‘डेड रेकनिंग पार्ट वन’ भी हैं। जिसकी शानदार कहानी ने भारतीय दर्शको का दिल जीता था। जिसकी आगली कहानी देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। जिसे कल केवल भारत मे 17 मई को रिलीज किया गया है। जिसे पहले से ज्यादा प्यार मिला है, चाहे एक्टिंग हो या डायरेक्शन दर्शको ने इसके एक्शन की तारीफ की है।
जिसकी बजह टॉम क्रूज भी है जिन्होंने फिर से इंथन हंट के किरदार को बेहतर से निभाया है। उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस जिसमे उन्होंने अपने शानदार एक्शन से फिर से प्रशंसा लूटी है। इनके साथ नजर आ रहे अन्य कलाकार हेले एटवेल, साइमन पेग, विंग रेम्स हेनरी का काम भी शानदार है। और क्रिस्टोफर मैकक्वेरी का डायरेक्शन भी ऐसा है जो आपको निराश नहीं करेंगा।
Mission Impossible 8 पहले दिन की कमाई
यही कारण है कि, मिशन इम्पॉसिबल 8 ने पहले दिन ओपनिंग डे धमाल मचाया है लेकिन दूसरे दिन इसकी रफ्तार और तेज हो चुकी है। फ़िहलाल कल की कमाई के आंकड़े सामने आए है। उसने कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा है। बता दे कि, भारत मे हिन्दी, तमिल तेलुगु के अलाबा अग्रेजी मे भी ये फिल्म रिलीज हुई थी। जिसने सबसे ज्यादा इंग्लिश भाषा मे कलेक्शन किया है जो 11.5 करोड़ रुपये का रहा है जिसके बाद हिन्दी मे 4.75 करोड़ रुपये और तमिल, तेलुगु भाषा से कुल 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है जिससे सेकनिल्क के अनुसार ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने अपने पहले दिन भारत में नेट 16.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
Mission Impossible 8 Box Office Collection Day 2
आज टॉम क्रूज की इस हॉलीवुड फिल्म का सेकंड डे है। ऐसे मे जहा ये फिल्म दर्शको की उम्मीदों पर खरी उतरी है तो वही आज पहला संडे है तो जाहिर सी बात है इसका सेकंड डे कलेक्शन कल से ज्यादा होने वाला है। वो आज दिख भी रहा है। लोगो के दमदार रिस्पांस के कारण आज जो मिशना इम्पॉसिबल कमाई करती नजर आ रही है 18 करोड़ रुपये को टच कर सकती है। सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 9 बजे तक मिशन इम्पॉसिबल 8 ने दूसरे दिन 15.73 करोड़ की कमाई कर ली है।

Mission Impossible 8 Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 16.5 करोड़ रुपये |
Day 2 | 17.69 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कलेक्शन | 3419 करोड़ रुपये |
केसरी 2 और जाट को छोड़ा पीछे
आपको बता दे कि, इस हॉलीवुड फिल्म ने अक्षय कुमार की केसरी 2, सनी देओल की जाट यानि छावा, सिकंदर, और रैड 2 को छोड़कर इसने ओपनिंग डे पर सभी बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन को पीछा छोड़ा है।
Note: कलेक्शन के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…