Bhojpuri New Song: भोजपुरी लवर्स के लिए इस समय एक गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड हो रहा है जिस पर रील ही ढेर सारी बन रही है। दरअसल कुछ दिन पहल रिलीज हुआ भोजपुरी का लेटेस्ट सॉन्ग ‘नईहर के दरजीया’ लोगो के दिल जीत रहा है। इस म्यूजिक एल्बम मे प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नीलम गिरि (Neelam Giri) के साथ रोमांस करते दिख रहे है। जिनका हुंस्न का जादू लोगो का पसंद आ रहा है।
Pramod Premi Yadav का नया गाना हुआ वायरल
Video Credit: Saregama Hum Bhojpuri
भोजपुरी गानो की लहर इस समय बरकरार है। दर्शक इन गानो को सुनने के साथ खूब देखना भी खूब पसंद करते, जिसमे भोजपुरी कलकारो की रोमांटिक कैमिस्ट्री दर्शको का दिल जीत लेती है। ऐसे मे तगड़ी डिमांड के कारण ये म्यूजिक इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक सॉन्ग, जिसमे दिल छू लेने वाले लिरिक्स और कैमिस्ट्री पर खूब ध्यान दिया जाता है। यही कारण दर्शको का इन्हें पॉज़िटिव रिस्पांस मिलता है।
ऐसा ही 14 मई को रिलीज हुआ है ‘नईहर के दरजीया’ लोगो को मनमोहक कर रहा है। जिसमे लिरिक्स, संगीत साथ ही प्रोमोद प्रेमी और नीलम गिरि को खूबसूरत अंदाज जो आपको एंटरटेन करने का वादा करेंगा। ‘नईहर के दरजीया’ सॉन्ग Saregama Hum Bhojpuri चैनल पर रिलीज हुआ है। जिसने आते लाखो व्युज हासिल कर लिए है।
प्रमोद प्रेमी और नीलम गिरि की लाजवाब परफॉरर्मेंस
अपनी आवाज से तो प्रमोद प्रेमी श्रोताओं को आनंदित करते ही है लेकिन म्यूजिक एल्बम मे भी इनका अभिनय शानदार रहता है। जो इनके गानो को और खास बना देता है। जो इस समय ‘नईहर के दरजीया’ दर्शको के लिए एंटरटेन सॉन्ग साबित हो रहा हैं। जिसमे नीलम गिरि की जबरदस्त परफॉरर्मेंस आपको खुस कर देंगी। साथ ही ‘नईहर के दरजीया’ सॉन्ग की स्टोरी लाइन को भी डायरेक्टर गोल्डीजायसवाल ने बेहतर तरह से पेश किया है।
गाने के लिरिक्स और संगीत
ये सॉन्ग प्रमोद प्रेमी की आवाज मे है। साथ ही पसंद किए जाने वाले इसके लिरिक्स छोटन मनीष के है। जो आपको आनंदित करेंगे, इसके अलाबा संगीत आर्य शर्मा का है। जिनकी हर धून गाने को खास बना देती है।
गानो को मिले लाखों व्युज
ये सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेडिंग मे है। जिसे 14 को रिलीज किया गया ऐसे मे धीरे-धीरे मिल रहे दर्शको के प्यार की बजह इसने 1 मिलियन को पार कर दिया है। जी हा यूट्यूब पर ‘नईहर के दरजीया’ सॉन्ग को अब तक 12 लाख 17 हजार बार देखा जा चुका।
ये भी पढ़े…